अमरावती

स्वतंत्रता की लडाई के स्मरण में

11 से 17 अगस्त के बीच ‘हर घर झंडा’

* जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया आह्वान
अमरावती/ दि. 29– भारतीय स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूरे हो रहे है. इसे देखते हुए स्वतंत्रता की लडाई लडने वाले क्रांतिकारी, इसी तरह अज्ञात नायक के कार्यों का संस्मरण व अपने वैभवशाली इतिहास का अभिमान पूर्वक स्मरण करने के लिए ‘स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत 11 से 17 अगस्त के बीच ‘हर घर झंडा’ यह उपक्रम ध्वज संहिता का पालन करते हुए चलाए जाए, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया.
इस उपक्रम के तहत जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के हर घर पर, कार्यालय पर, दुकान पर नागरिक स्वयं स्फूर्ति से राष्ट्रध्वज लगाने के लिए जनजागृति अभियान प्रभावी तौर पर चलाए व जनता को प्रोत्साहित करे, स्थानीय स्वराज्य संस्था, पुलिस यंत्रणा, स्कूल, महाविद्यालय, परिवहन, स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकान, सहकारी संस्था, ऐसे सामान्य जनता की करीबी यंत्रणा का उपयोग कर कार्यक्रम सफल बनाने ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को दिये.
इस उपक्रम के बारे में पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से शासन व्दारा पत्र जारी किया गया है. ग्रामपंचायत स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, सरकारी राशन दुकान, स्कूल, महाविद्यालय, पुलिस, परिवहन सुविधा, महापालिका, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत के लिए कृति निवेदन निश्चित किया गया है. इस उपक्रम को विभिन्न माध्यम से विज्ञापन कर सभी का समावेश होने का आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.

Related Articles

Back to top button