रिध्दपुर/ दि.11 – तहसील में महत्वपूर्ण तीर्थक्षेत्र माने जाने वाले रिध्दपुर में अवैध तरीके से ऑनलाइन चलने वाला भिंगरी जुआ जमकर खेला जा रहा है. गांव के सामान्य परिवार से तालुक रखने वाले युवक व नाबालिग लडके भी यह ऑनलाइन जुआ खेलने लगे है. जिसके कारण गांव के सामान्य परिवार व प्रतिष्ठित नागरिकों में प्रशासन के प्रति असंतोष व्यक्त किया जा रहा है.
सामान्य परिवार के युवाओं को इस जुए की लत लगाने का काम जुआ अड्डे पर किया जा रहा है. इससे पहले रिध्दपुर में अवैध व्यवसाय नहीं चलने देगे, ऐसा आश्वासन प्रशासन व्दारा दिया गया था. परंतु अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. जुआ प्रतिबंधक कानून के अनुसार ऑनलाइन जुआ कार्रवाई की कक्ष में आता है. ऑनलाइन जुआ अड्डे गांव के मुख्य बस स्टैंड के सामने है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों पर उस जुआ अड्डे का विपरित परिणाम होते हुए दिखाई दे रहा है. यहां कम रुपए लगाकर ज्यादा रकम दी जाती है, ऐसा आश्वासन युवाओं को देते है, जिसके कारण लालच के मारे इस ऑनलाइन जुए में बर्बाद हो रहे है. गांव की सुरक्षा का सवाल निर्माण हुआ है. प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है.