अमरावतीमहाराष्ट्र

सालबर्डी में 129 ने किया स्वयंस्फूर्त रक्तदान

सांसद बोंडे का रक्तदान अभियान

* कोल्हटकर अस्पताल के उद्घाटन पर भी शिविर का आयोजन
अमरावती/ दि. 3-राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के वर्ष के 365 दिन रक्तदान अभियान अंतर्गत सालबर्डी में श्री तुकडोजी महाराज यज्ञ भूमि में दो दिन स्वास्थ्य जांच और रक्तदान का सफल आयोजन किया गया. डीएमएक्स ग्रुप द्बारा आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर और संस्थापक रितिक गोपाल मालपे की उपस्थिति में किया गया. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त संकलन और स्वास्थ्य जांच में योगदान किया. 129 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. इस समय ऋतिक मालपे, ऋषिकेश सावरकर, कल्पक जावरकर, ऋतिक भोजने, ऋतिक गहूकर, रोहित उपासे, शुभम तडस, दर्शन पाचघरे, समीर दारोकर, रोहित पारधे, सारंग द्रवेकर, कृणाल तडस, दीप देवघरे, प्रज्वल भोजने, वेदांत भेले आदि ने प्रयास किए.
उसी प्रकार कोल्हटकर अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर भी डॉ. अनिल बोंडे की प्रमुख उपस्थिति में शिविर का सफल आयोजन किया गया. डॉ. चेतन कोल्हटकर, डॉ. प्रियाली कोल्हटकर, नीलेश फुटाने, योगेश खासबागे, अमित कुबडे, प्रीतम अब्रुक, इंद्रभूषण सोंडे, डॉ. मनोहर आंडे, किरण सावरकर, रूपाली सोंडे आदि की उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी नववर्ष 2025 में सांसद बोंडे के प्रत्येक दिन रक्तदान शिविर आयोजन में दैनिक अमरावती मंडल और दैनिक मातृभूमि मीडिया पार्टनर के रूप में महती जिम्मेदारी निभा रहा है.

Back to top button