जिले में कुछ जगह अतिवृष्टि, नुकसान बाबत तत्काल पंचनामा करें
पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के प्रशासन को आदेश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – दर्यापुर, भातकुली आदि तहसील में अतिवृष्टि के कारण खेती का नुकसान हुआ है. इस बाबत तत्काल पंचनामा करने के आदेश महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिये है. दर्यापुर तहसील में येवदा व भातकुली तथा अन्य कुछ परिसर में अतिवृष्टि होने से फसलों का नुकसान बडी मात्रा में हुआ है. जिससे इस परिसर में विस्तृत व परिपूर्ण पंचनामे करने के निर्देश पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दिये. प्रत्यक मुद्दों की नोंद ले, पंचनामें काफी दक्षतापूर्वक व विस्तृत करें, हर अतिवृष्टि बाधित को न्याय मिलना आवश्यक है. कोरोना संकटकाल में खेती क्षेत्र का नुकसान हुआ है. उसमें इस परिसर में अतिवृष्टि का संकट निर्माण हुआ है. किसान बंधुओं को परिपूर्ण मुआवजा दिया जाएगा. महाविकास आघाडी सरकार किसान बंधुओं के साथ खंबीरता से खडी है, इस तरह का विश्वास पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने दिलवाया. पंचनामा करते समय किसान बंधुओं के साथ संवाद साधकर परिपूर्ण जानकारी लेने व सभी क्षेत्र का मुआयना करे, किसान बंधुओं को न्याय दिलवाने के लिए दक्षतापूर्वक यह कार्रवाई तत्काल पूर्ण करने के निर्देश पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दिये है.