अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुपर स्पेशलिटी में

पर्मनंट पेस मेकर शस्त्रक्रिया यशस्वी

अमरावती/दि.22- विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय अमरावती में पर्मनंट पेसमेकर हृदय संबंधित शस्त्रक्रिया यशस्वी पूर्ण की गई. यह रुग्ण 75 वर्षीय महीला धरणी तहसील निवासी होने की जानकारी देते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी सभी जांच व टेस्ट पश्चात पेसमेकर का निर्णय किया गया. आज ऑपरेशन सफल हो जाने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी.
यह ऑपरेशन सरकारी योजना अंतर्गत लगभग निशुल्क किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. ऑपरेशन वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ.मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन हृदयरोग तज्ञ डॉ.अक्षय ढोरे, डॉ. अझहर, आरएमओ डॉ. माधव ढोपरे, डॉ.रोहिणी राठोड, यश धुरंधर , शीतल बोंडे समाजसेवा अधीक्षक, अधीसेविका चंदा खोडके व माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इन्चार्ज अर्चना डगवार, बनकर, यश शिरसाट, अभिजीत देवधर, पूजा गुल्हाने, यश धुरंदर, सेजल, मीनल कांनसे, मंगेश जामनेकर, आरती सावले, अंजलि स्थूल का योगदान रहा.

कब लगाया जाता पेसमेकर
चिकित्सकों ने बताया कि रुग्ण की प्रकृति देखकर पर्मनंट पेसमेकर का निर्णय लिया जाता है. पर्मनंट पेस मेकर ऐसे मरीजों में लगाए जाते हैं जिनमें मरीज को चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, हृदय में पूर्ण ब्लोकेज होने की आशंका के साथ हृदय बंद होने की आशंका बढ जाती है. इस प्रकार के मरीज को पेस मेकर लगाया जाता है.

Related Articles

Back to top button