* विधायक कडू ने सिंदखेड में दिया खून
अमरावती/दि.1– मराठा समाज को आरक्षण सुविधा देने की मांग लेकर गत 25 अक्तूबर से आंतरवाली सराटी में भूख हडताल पर बैठे मनोज जरांगे के समर्थन में विधायक बच्चू कडू खुलकर आ गए. कडू के आहवान पर आज दोपहर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आंदोलन को समर्थन करने दर्जनों प्रहारियों ने अपना खून दान किया. शिविर को सफल बनाने शहर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, अभिजीत गोंडाणे, सुधीर मानके पाटिल, दिनेश बतरे, मनीष देशमुख, पंकज सुरलकर, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, श्याम इंगले, तनमय पाचघरे, मनीष पवार, नितिन शिरभाते, सुधीर उगले, विशाल ठाकुर, आकाश जगदाले, विजय आडे और प्रहार के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. बच्चू कडू के समर्थन में नारे बुलंद किए गए. उसी प्रकार मराठा समाज को आरक्षण सुविधा देने की मांग बुलंद की गई. उल्लेखनीय है कि स्वयं कडू और अन्य प्रहार पक्ष के पदाधिकारी ने राजमाता जीजाउ की जन्मस्थली सिंदखेड राजा में रक्तदान किया.