अमरावती

सिम्पथी होमियोपैथीक फार्मसी कोर्स में

अनंत बोराडे प्रथम व व्दितीय वैभव सारभुकन

अमरावती/दि.25– महाराष्ट्र के एकमात्र होमियोपैथिक फार्मेसी युजीसी युनिवर्सिटी से मान्यनता प्राप्त कोर्स के हाल ही में संपन्न हुए जुलाई 2023 में प्रथम व व्दितीय वर्ष का डिप्लोमा इन होमियोपैथी फार्मसी(डीएचपी) सिम्पथी इन्स्टिटयुट ऑफ होमियोपैथिक फार्मसी एंड पैरामेडिकल सायंसेस के छात्रों को 100 प्रतिशत यश प्राप्त हुआ है. इस परीक्षा में व्दितीय वर्ष के विद्यार्थी अंजनगांव सुर्जी के अनंत बोराडे ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व पुणे के वैभव सारभुकन ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय स्थान प्राप्त किया है.

इसी तरह गजानन लाड (सांगली) 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाराष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वही 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रतिक केदारे (अमरावती) ने महाराष्ट्र में व्दितीय स्थान हासील किया. मयुर जिरापुरे (यवतमाल) 70 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान, शुभम गावंडे (मुर्तिजापूर) 68 प्रतिशत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. सभी विद्यार्थियों को सिम्पथी के अध्यक्ष प्रा. डॉ.संतोष चिंचोलकर, प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर, अन्य शिक्षकगण प्रा. डॉ. रश्मि वर्‍हाडे, प्रा. डॉ. कौस्तुभ ठाकरे, प्रा. डॉ. जीशान फारुकी, कर्मचारी शुभांगी भागवतकर सहित अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है. सिम्पथी इन्स्टिटयुट ऑफ होमियोपैथिक फार्मसी कृष्णापर्ण कॉलोनी अमरावती महाराष्ट्र में एकमात्र होमियोपैथिक फार्मेसी संस्थान है. इसमें जो लोग होमियोपैथी में रुची और उत्सुकता रखते है. उनके लिए 6 महिने का फाऊंडेशन कोर्स इन होमियोपैथी उपलब्ध है. इसमें आयु की कोई सीमा नही है. राष्ट्रीय इन्स्टिटयुट ऑफ ओपन स्कूलिंग व्दारा स्विकृत भारत सरकार व्दारा संचालित सर्टिफिकेट इन होमियोपैथिक डिस्पेंसिंग 1 वर्ष का कोर्स आने वाले समय में यह उपक्रम बहुत उपयुक्त होने वाला है. ऐसी जानकारी इन्स्टिटयुट के संचालकों व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button