भागवत पुराण के ६० अध्यायों में लिखित मंत्रों से होमहवन कर घी की आहूति दी गई
२१ हजार मिट्टी की शिवलिंगों का निर्माण कर किया अभिषेक व पूजन
अमरावती/ दि.४ –चेतनदास सत्संग सखी मंच की नवचंडी यज्ञ समिति, श्रीमद् भागवत होमात्मक ज्ञानयज्ञ समिति और सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति द्वारा चेतनदास बाबा की स्मृति में कार्तिक मास के पावन पर्व पर चेतनदास बगीचा में सर्वचेतन एवं जड चेतन के कल्याणार्थ २९ अक्तूबर से ५ नवंबर तक हर दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैे.
इन कार्यक्रमों के तहत गुरूवार, ३ नवंबर को सुबह ८ बजे आवाहित देवताओं का पूजन किया गया और सदबुध्दि की प्राप्ति के लिए सरस्वती की अर्चना की गई. इस दौरान बगीचे में भागवत पुराण के ६० अध्यायों में लिखित मंत्रों से होम हवन कर घी की आहुति दी गई. साथ ही वेदों की स्तुति भी चलती रही. पश्चात दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक सुखशांति व धन संपत्ति की कामना करते हुए मां लक्ष्मी का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया. इस आयोजन के दौरान २१ हजार मिट्टी के शिवलिंगों का निर्माण किया गया. इन निर्मित मूर्तियों का दोपहर २ से शाम ६ बजे तक अभिषेक व पूजन किया गया. अभिषेक पूजन व अर्चना के धार्मिक कार्य मेें भक्तगणों को मध्यप्रदेश से पधारे पंडित आशीषवर्धन दुबे और भागवत होमात्मक यज्ञ के लिए मथुरा वृंदावन धाम से पधारे चंद्रिका प्रसाद शास्त्री का मार्गदर्शन मिल रहा है. गुरूवार को आयोजित इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में चेतनदास माते, राजेश साहू पड्डा, सुनील दहले, दिनेश बॉस, मुन्ना गुप्ता, गौरव दहले, केशव साहू, कृष्णा साहू, प्रथम साहू, कपील वर्मा, गुड्डन उसरेटे, विकास साहू, भागीरथ अहरवार, श्याम अहरवार, मोहन साहू, निलेश गुप्ता, पंकज साहू, प्रकाश गुप्ता, परशराम साहू, मनपा पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, पूर्वा साहू, प्रशांत साहू, सुधीर बमनेल, नंदा चढार, प्रतीक साहू, श्रेया साहू, राशि उसरेटे, मनन घटोरिया, भगवानदास साहू, आरती साहू, वेदांत गुप्ता, आचार्य अनूज पांडे, ज्योति साहू, दिप्ती साहू, लता साहू, नंदा चढार, सपना साहू, राखी गुप्ता, पुष्पा साहू, गायत्री साहू, रेणु गुप्ता, प्रथा साहू, नीता साहू, लक्ष्मी साहू, रिंकी साहू, रचना साहू सहित सैकडों श्रध्दालु उपस्थित थे.