अमरावती

दुर्घटना में जख्मी मरीज को मिला जीवन जान

पीडीएमसी अस्पताल के न्युरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी का सुयश

अमरावती/दि.16– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय व रुग्णालय में आर्वी, परतवाड़ा के प्रकाश दहातोंडे (60) को दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट पहुंचने के कारण अत्यंत गंभीर अवस्था में उन्हें डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में दाखल कराया गया. यहां पर डॉ. स्वरुप गांधी ने उन पर प्रथमोपचार कर भर्ती किया. पश्चात 28 फरवरी को उन पर शस्त्रक्रिया करने का निश्चय किया.
यह शस्त्रक्रिया अत्यंत कठिन होकर शहर में पहली बार इस तरह की शस्त्रक्रिया हुई है. शस्त्रक्रिया के बाद मात्र दो सप्ताह में मरीज व्यवस्थित होकर स्वयं चलने लगा. इस शस्त्रक्रिया के लिए डॉ. स्वरुप गांधी के साथ डॉ. सुनील लव्हाले, डॉ. नंदिनी गांधी, डॉ. गिरीश माहोरे का संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, विभाग प्रमुख डॉ. नारायण उमाले ने उनका अभिनंदन किया व वैद्यकीय क्षेत्र में गौरव किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button