अमरावती/ दि. 5– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया. इसके अनुसार शुक्रवार 4 मार्च से परीक्षा शुरु की गई. अमरावती विभाग में पहले ही दिन अंग्रेजी विषय के पेपर में 26 काफी बहाद्दुर पकडे गए.
परीक्षा में 97 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित थे. कोरोना नियमों का पालन कर स्कूल वहां केंद्र यह उपक्रम चलाकर 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को न्याय देने का प्रयास किया है. मगर परीक्षा के पहले ही दिन अमरावती जिले में 13, यवतमाल जिले में 12 और बुलढाणा जिले में 1 ऐसे कुल 26 विद्यार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकडा. जबकि वाशिम व अकोला जिले में नकल करते हुए एक भी विद्यार्थी नहीं पकडा गया, ऐसी बोर्ड के लिंक पर जानकारी उपलब्ध है. बोर्ड दी लिंक पर केंद्र संचालक को तकनीकी परेशानी होने के कारण परीक्षार्थियों की जानकारी नहीं भेज पाये, इसके कारण जिला निहाय विद्यार्थियों की उपस्थिति कितनी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. मगर 5 व 7 मार्च को होने वाला 12वीं का पेपर अनुक्रम से 5 व 7 अप्रैल को लिया जाएगा, ऐसा शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया है.
परीक्षा केंद्र की संख्या
जिला केंद्र
अमरावती 397
अकोला 265
यवतमाल 353
वाशिम 196
बुलढाणा 319