अमरावती

मोबाइल चोर पुलिस की गिरफ्त में

बडनेरा रेल्वे पुलिस की कार्रवाई

बडनेरा/ दि.2 – हर्षल मधुकरराव रुंधे (26) बुरांडे लेऑउट देशमुख वाडी वर्धा निवासी का एमआय कंपनी का मोबाइल फोन बडनेरा रेल्वे स्टेशन से चोरी हुआ था. जिसकी किमत 25 हजार रुपए बताई गई हर्षल रुंधे की शिकायत पर बडनेरा रेल्वे पुलिस व्दारा कार्रवाई कर आरोपी राजेश प्रल्हाद केंद्रे (45) को गजानन नगर नई बस्ती बडनेरा से गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा का रहने वाला हर्षल रुंधे शहर की राठी ऐजंसी राजापेठ यहां काम के लिए आया था. काम खत्म करने के पश्चात वापस वर्धा जाने के लिए वह बडनेरा रेल्वे स्टेशन पहुंचा और उसने वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेन की पूछताछ की. उसे बताया गया कि वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेन 2 बजे है. पूछताछ कर वह रेल्वे स्टेशन की बेंच पर सो गया. रात को 12 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने अपनी जेब से मोबाइल नदारद पाया और तत्काल बडनेरा रेल्वे स्थानक के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जिसमें आरोपी प्रल्हाद केंद्रे को बडनेरा की एक बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मोबाइल बरामद कर अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रेल्वे अकोला के अनंत तारंगे के मार्गदर्शन में एपीआई अजीतसिंग राजपूत, बडनेरा रेल्वे स्थानक के हेड कॉन्स्टेबल घोडकर, सहायक उपनिरीक्षक डोंगरे, उपनिरीक्षक गावंडे, पुलिस कॉन्सटेबल सावरकर व खेडकर ने की.

Back to top button