अमरावती

दो फरार आरोपी गाडगे नगर पुलिस की गिरफ्त में

अदालत ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३– स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत रहने वाले दो शातिर अपराधियों के नाम से स्थानीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इन दो फरार आरोपियों को पकडकर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. गिरफ्तार आरोपियों में विजय संजय वाघमारे (36, रमाबाई आंबेडकर नगर) व अक्षय लालबहादुर ठाकुर (24, लक्ष्मी नगर) का समावेश है. विजय वाघमारे पर धारा 379, 511 के तहत वारंट जारी हुआ था. वहीं अक्षय ठाकुर पर धारा 354 (ड), 506 व पोस्को की धारा 8,12 के तहत अपराध दर्ज किये गए. गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में पुलिस हेडकाँस्टेबल प्रकाश मेश्राम, नायब पुलिस सिपाही परवेज शेख, पुलिस सिपाही प्रशांत वानखडे, अथर अली, अमर कराले के दल ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Back to top button