* सुरेशचंद्र शास्त्री बरसानेवाले का प्रतिपादन
* लड्ढा कॉम्प्लेक्स, बच्छराज प्लॉट में आयोजन
अमरावती/दि.10– बरसाना से पधारे भागवताचार्य पं. सुरेशचंद्र शास्त्री ने कहा कि, भगवत गीता जीवन का सार बतलाती है. इसलिए प्रत्येक को गीता पाठ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, महाभारत युद्ध की समस्त तैयारी हो गई थी. दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गई थी. ऐसे में वह कृष्ण ही थे. जिन्हें गीता को विशद करने की बात सूझी. उन्होंने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया. जिससे गीता की महत्ता समझी जा सकती है.
चित्रा टॉकीज के पीछे बच्छराज प्लॉट स्थित लड्ढा कॉम्प्लेक्स में श्रीमती शोभा द्वारकादास लड्ढा के श्री वैतरनी उद्यापन यज्ञ उपलक्ष्य श्रीमद् भागवत कथा पारायण का आयोजन 5 से 11 दिसंबर दौरान 3 से 7 बजे के बीच किया गया है. लड्ढा परिवार ने बताया कि, बरसाने वाले पूज्य सुरेशचंद्र शास्त्री भागवत कथा का विवेचन कर रहे हैं. पूज्य शास्त्री जी ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से जीव का कल्याण होता है. यह भगवत कथा आप की पीढियों का उद्धार करने की अद्भुत क्षमता से परिपूर्ण है.
उल्लेखनीय है कि, श्रीमती शोभादेवी के संग किरण-राधाकिसन लड्ढा, कविता-देवकिसन लड्ढा, मीना-प्रमोद लड्ढा, अर्चना-प्रवीण लड्ढा का भी वैतरनी उद्यापन रखा गया है. उल्लेखनीय है कि, पारायण की पूर्णाहुति गुरुवार 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे की जाएगी. इस समय गौ दान भी किया जाएगा. कथा अंतर्गत कल बुधवार 11 दिसंबर को एकदशी उपलक्ष्य दोपहर 4 बजे तुलसी विवाह का आयोजन होगा. कथा श्रवण के लिए नगर के कई गणमान्य उमडे हैं. अनेक कथा का नियमित श्रवण कर रहे हैं. लढ्ढा परिवार ने सुंदर आयोजन किया है.