अमरावती

फायरिंग के मामले में अब तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा

तीन दिन से पुलिस कर रही तलाश

  • गिरफ्तार दो साथियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी

अमरावती/दि.12 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के मांगीलाल प्लाट परिसर में आरोपी ने हवा में दो फायरिंग कर लडकी का अपहरण करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी गबरु उर्फ अस्मित अनिल खोटे और उसका साथी शानू ठाकुर पुलिस के हाथ नहीं लगा. तीन दिनों से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. जबकि घटना के दिन गबरु के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें अदालत ने तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजापेठ पुलिस नागपुर की पुलिस से संपर्क बनाए हुए है.
इस मामले में आरोपी दद्दू उर्फ प्रफुल्लू छोटू दमाये (20) व प्रमेश अप्पा अतपाका (25, दोनों शेंंडे नगर, नागपुर) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस कस्टडी के दौरान दोनों से कडी पूछताछ की जा रही है. जबकि गबरु के साथ गई लडकी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि, वह अपनी मर्जी से गबरु के साथ गई थी. उसे कोई भगा नहीं ले गया. उसने अपने हाथ पर टैटू बनवाया था. वह टैटू उसके प्रेमी को दिखाना था, इस वजह से गबरु को अमरावती बुलाया था, लेकिन परिजनों ने विरोध किया, इस वजह से गबरु ने मजबूरी से फायरिंग की है. फिलहाल पुलिस दोनों फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button