अमरावतीमुख्य समाचार

छाया कॉलोनी में गणगण गणात बोते की गूंज…

गजानन महाराज मंदिर में प्रगट दिन समारोह

* श्री के हजारों भक्तों ने लिया श्रीमद भागवत कथा व महाप्रसाद का लाभ
अमरावती/दि.24– अकोली रोड के छाया कॉलोनी स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत गजानन महाराज प्रकट दिन अवसर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा प्रवक्ता हभप रविन्द्र उर्फ बंटी महाराज कालमेघ ने अपनी सुंदर वाणी में श्रीमद भागवत कथा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा नित्यनियम से जो सुनेगा उनके घर में सुख शांति समृद्धि व ईश्वर का वास उनके प्रत्येक कामों में रहेगा. श्रीमद भागवत कथा के आखिरी दिन यानि गजानन महाराज प्रकट दिन के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में गजानन महाराज के भक्तों ने इस श्रीमद् भागवत कथा का लाभ लिया. प्रकट दिन के पहले दिन श्री की भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. कार्यक्रम के तहत हर रोज सुबह 8 से 10 बजे तक अनेक कीर्तनकारों के कीर्तन भी हुए. साथ ही रक्तदान व भारुड कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस श्रीमद भागवत कथा के कथा प्रवक्ता हभप रविन्द्र उर्फ बंटी महाराज कालमेघ व उनके साथ संगीत संच व हरिपाठ मंडल के रुप में हभप आकाश महाराज लक्षणे, हभप संतोष महाराज जाधव,हभप सागर महाराज चवरे,हभप हर्षल महाराज मानकर,हभप गोविंद महाराज इंगोले,हभप कुणाल महाराज देशमुख, हभप सार्थक महाराज आदि ने कथा के लिए महाराज को सहयोग किया. वहीं जिले की सांसद नवनीत रवि राणा ने भी महाप्रसाद की पंगत में बैठकर महाप्रसाद का लाभ लिया एवं भोजन बनाने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए महाप्रसाद के स्थान पर रोटी बेलकर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया. श्री के प्रगट दिन के पावन पर्व पर दोपहर 12 से 6 बजे तक करीबन 15 हजार से अधिक भाविकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
महाप्रसाद व श्रीमद् भागवत कथा में सांसद नवनीत रामा, एड. प्रशांत देशपांडे,उद्योगपति लप्पीसेठ जाजोदिया,एड.दीप मिश्रा,महेश सबनीस,किशोर बोराटने, विनोद जायलवाल, पंकज अग्रवाल, संकेत नायक,राजेश मलातपुरे,सचिन सावदे,गजानन रेवाडकर,प्रवीण बैतुले, रत्नदीप पेठकर, शंकर सहारे, क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार बाबाराव अवचार, खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार गजानन तामटे, रवि लोंढे, विकास यादव आदि शहर के विविध मान्यवरों ने प्रगट दिन समारोह व महाप्रसाद को भेंट दी.
समारोह को सफल बनाने छाया कॉलोनी गजानन महाराज मंदिर के अध्यक्ष विनोद गुहे,सचिव प्रशांत पाटील,उपाध्यक्ष रामभाऊ शेगोकार,ट्रस्टी ज्ञानेश्वर कलसकर,निलेश चौधरी,विजय थोरात, बंटी ठाकरे,चंदू नांदूरकर,सुनील कलसाईत,उमेश राजूरकर,विजू खडेकर,रमेश पाचंगे,अनिल मांडवे,सिद्धार्थ नाईक,शंकर सहारे, गजानन राऊत,गंगाधर ढोलवाडी,रवि इंगोले,मनोज मोरे,सुनील कडू, गोपाल कोल्हे,पंकज देशमुख,लक्ष्मण हिरुलकर,किशोर तिडके, बंडू ठाकरे, अमोल वालवणकर, सुशील कलसाईत, राजेश चौधरी, मोहन खरड,निलेश काकडे,अमोल देशमुख,अतुल नवघरे, सुमित रोहणकर, संजय पाटील,रामभाऊ पाठक,राजू इंगोले, शुभम गुहे, मंगेश चौधरी, विकी कलाने,सागर मोरे,अक्षय बाबुलकर,गौरव शेगोकार,विनय सावरकर,आदित्य शिरपती,आदित्य कोरडे,सुरज पवार,सिद्धेश ठाकरे,राज कडू,रोहित जोरात,ऋषि रासकर,दर्शन आंबेडकर, गौरव रोहणकर, आकाश पाटील,अंकुश मालपुरे,गौरव हांडे, विनोद देशमुख आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button