अमरावती

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पल्लम राजू 27 फरवरी को शहर में

पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा

अमरावती/दि.23 – आगामी मनपा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों व्दारा तैयारियां शुरु कर दी गई है. अब राज्य के बडे नेताओं का भी जिले में आगमन का सिलसिला शुरु होने जा रहा है. आगामी जि.प. व मनपा के चुनाव को लेकर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू 26 फरवरी से विदर्भ के दौरे पर है और वे 27 फरवरी को सुबह 10.30 बजे शहर में पहुंचेगे और शहर कांग्रेस कमेटी व्दारा आयोजित डिजिटल सदस्य पंजीयन की बैठक में उपस्थित रहेंगे.
कांगे्रस प्रदेश प्रभारी पल्लम राजू डिजिटल सदस्य पंजीयन बैठक के पश्चात दोपहर 11.30 बजे के बाद ग्रामीण कांग्रेस केमटी की ओर से आयोजित बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. उसके पश्चात दोपहर 2 बजे वे अकोला के लिए रवाना होंगे. महाराष्ट्र के प्रभारी और कांगे्रस के वरिष्ठ नेता पल्लम राजू पहली बार विदर्भ के दौरे पर आ रहे है जिसमें कांग्रेस की ओर से उनके इस दौरे को गंभीरता से लिया गया है. जिसके चलते अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू देशमुख ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button