अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में हालात हुए सामान्य, जनजीवन लौटा पटरी पर

बाजारों में खरीददारी व ग्राहकी की रौनक लौटी

* अब सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुला रहेगा शहर

अमरावती/दि.24- विगत 12 व 13 नवंबर को घटित हिंसक वारदातों तथा एक सप्ताह तक चले कर्फ्यू के बाद अब अमरावती शहर में हालात पूरी तरह से शांत व सामान्य हो गये है. साथ ही आम जनजीवन भी पूरी तरह से पहले की तरह पटरी पर लौट आया है. जिसके चलते शहर पुलिस द्वारा अब रोजाना सुबह 7 से रात 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. ऐसे में शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. अत: शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अब ग्राहकी और खरदीददारी की रौनक दिखाई देने लगी है. वहीं रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू को अब भी जारी रखा गया है.
बता दें कि, शनिवार 13 नवंबर की दोपहर 2 बजे से लागू किये गये कर्फ्यू में आगे चलकर धीरे-धीरे पुलिस द्वारा छूट देनी शुरू की गई. इसके तहत अब पुलिस ने सुबह 7 से रात 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. किंतु अब भी पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है और 11 दिन पूर्व हुई हिंसक वारदातों को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में कडा बंदोबस्त लगाया गया है. साथ ही संवेदनशील इलाकों पर कडी नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर अब शहर के आम नागरिक भी शांतिपूर्ण वातावरण चाहते है. ऐसे में चहुंओर वातावरण पूरी तरह से शांत बना हुआ है. जिसकी शहर पुलिस द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जा रही है और हालात का जायजा लेते हुए कर्फ्यू में ढील दिये जाने का निर्णय लिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button