दिवंगत नेता रा.सु. गवई स्मारक संदर्भ में काम तीव्र गति से पूरे किए जाए
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर (Yashomati Thakur) के प्रशासन को निर्देश
अमरावती/दि.10 – पूर्व राज्यपाल रा.सू. गवई के स्मारक के काम पूरे करने के लिए नियोजनानुसार आवश्यक निधि दिलवायेंगे. ये काम तीव्र गति से पूरे करने के लिए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री डॉ.यशोमती ठाकुर ने प्रशासन को निर्देश दिए है. इस संदर्भ में पालकमंत्री की अध्यक्षता में बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हुई. उस समय वे बोल रही थी. विधायक बलवंतराव वानखडे, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, महापालिका आयुक्त, प्रशांत रोडे आदि इस समय उपस्थित थे.
पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि दिवंगत नेता दादासाहब गवई के स्मारक के काम नियोजनानुसार व अच्छी तरह समय पर पूरे किए जाए. नगरविकास विभाग की ओर से 20 करोड 3 लाख रूपये का निधि की प्रशासकीय मान्यता मिली है. उसमें दादासाहब गवई का पुर्णाकृति पुतला, जीवनपट दर्शानेवाला स्मृति सभागृह ,कॅफेटेरिया, दो सौ क्षमता के प्रेक्षागृह, आवाभिंत, प्रवेशद्बार, अंतर्गत रास्ते व सौंदर्यीकरण, वाहन तल आदि काम होंगे. शेष अपेक्षित काम के लिए आवश्यक निधि समय-समय पर प्रयास करके दिलवाया जायेगा. पहले चरण में काम के लिए शेष निधि भी दिलवाया जायेगा. पहले चरण में काम के लिए शेष निधि भी दिलवाया जायेगा. निधि की कमी नहीं पडने देंगे. काम उच्च दर्जे का और अच्छी तरह होना चाहिए, ऐसा पालकमंत्री ने इस समय बताया. इस समय सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के विविध अधिकारी उपस्थित थे.