अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – कोविड संक्रमण काल के दौरान शिक्षकों को स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अतिरिक्त काम की जवाबदारी सौंपी गयी है. किंतु उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा सुविधा नहीं दी गई है. अत: कोरोना काल में कर्तव्य निभानेवाले शिक्षकों को बीमा सुरक्षा कवच दिया जाये. इस आशय की मांग शिक्षक समिती द्वारा की गई है.
इस संदर्भ में शिक्षक समिती द्वारा शिक्षा विभाग को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, जिले में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक सभी रिहायशी बस्तियों व ग्रामीण इलाकों में जाकर शालाबाह्य बच्चों के परिवारों का सर्वेक्षण करने का आदेश जिला परिषद प्रशासन द्वारा शिक्षकों को दिया गया है. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर वाहनोें की जांच एवं कोविड सेंटर पर जांच अधिकारी जैसे विभिन्न कामों के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. किंतु शिक्षकोें सहित आशावर्कर, अंगनवाडी सेविका व सहायक को सरकार की ओर से इस वर्ष कोई बीमा सुरक्षा कवच नहीं दिया गया है. वहीं गत वर्ष के बीमा सुरक्षा कवच की अवधि 30 सितंबर 2020 को ही खत्म हो गयी है. ऐसे में इस वर्ष भी शिक्षकों को बीमा सुरक्षा कवच दिया जाना चाहिए. ऐसी मांग प्राथमिक शिक्षक समिती के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, कार्याध्यक्ष मनीष काले, राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, महासचिव योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्ष सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्ष भावना ठाकरे तथा राज्य महिला प्रतिनिधि प्रवीणा कोल्हे ने की है.