अमरावती

अंजनगांव सुर्जी हॉटस्पॉट की दिशा में

एक ही दिन में 45 पॉजीटीव मरीज, एक की मौत

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२३ – अंजनगांव सुर्जी तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज गती से बढ रही है. पिछले दस दिनों में की गई जांच में संक्रमितो की संख्या 112 से अधिक हो चुकी है. शनिवार को की गई जांच में एक ही दिन में 45 पॉजीटीव मरीज पाए गए तथा एक मरीज की मौत हो गई. जिसको लेकर प्रशासन द्बारा नागरिकों से सर्तक रहने का आहवान किया गया है.
फिलहाल कोरोना महामारी का जिले में तांडव जारी है.अचलपुर व अमरावती यहां पर आठ दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. अब अंजनगांव सुर्जी तहसील में भी संक्रमितोंं की संख्या तेजी से बढ रही है. अंजनगांव तहसील भी हॉटस्पॉट की दिशा में बढती दिखाई दे रही है. जिसमें पालिका प्रशासन ने नागरिकों को शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आहवान किया है.

Back to top button