अमरावती

कोविड इन्शुरन्स क्लेम घोटाला, जिला बैंक के चुनाव तथा मनपा प्रभाग रचना का मसला बना रहा चर्चा में

वर्ष 2021 की दूसरी छमाही का लेखा-जोखा

अमरावती/दि.28– वर्ष 2021 की पहली छमाही में जहां कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से आम जन-जीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त था. वहीं दूसरी छमाही के दौरान संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई और जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा. इसके साथ ही साथ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव जैसे मामलों के साथ-साथ अन्य कई ऐसी घटनाएं घटित हुई, जो लंबे समय तक अविस्मरणीय बनी रहेगी. इसमें प्रमुख रूप से कोविड इन्शुरन्स पॉलीसी के फर्जी बीमा क्लेम, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर चली राजनीतिक उठापटक तथा मनपा की प्रभाग रचना के प्रारूप को लेकर तैयार की गई. गोपनीय रिपोर्ट के लीक हो जाने का प्रमुख रूप से उल्लेख किया जा सकता है. वहीं इसी दूसरी छमाही के दौरान 12 व 13 नवंबर को अमरावती में दंगे, आगजनी, हिंसा व लूटपाट की घटनाएं घटित हुई. जिसके बाद करीब 15 दिनों तक कर्फ्यू व इंटरनेट बंदी की स्थिति रही. इसे भी आनेवाले समय में लंबे वक्त तक याद रखा जायेगा. ऐसे ही कुछ अविस्मरणीय घटनाओं का महिनानिहाय विवरण यहां प्रस्तुत किया गया है.

– जुलाई
2 जुलाई – महापौर गावंडे के कैबीन में शॉर्ट सर्किट से आग.
3 जुलाई – विधायक रवि राणा ने अपने स्तर पर किया राजापेठ रेल्वे अंडरपास का शुभारंभ.
7 जुलाई – जिला बैंक के कमिशन घोटाला मामले में गांधी, गट्टाणी व रेड्डी को मिली सशर्त जमानत.
8 जुलाई – शिक्षा संघर्ष समिती की संगीता शिंदे का अपने समर्थकों सहित भाजपा में प्रवेश. सुपर कोविड अस्पताल में चेन्नई से पहुंचा प्री-फैब अस्पताल का साजो-सामान. फॉरेस्ट रेंजर दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक एम. श्रीनिवास रेड्डी का निलंबन तीन माह आगे बढा.
9 जुलाई – पूर्व विधायक सुनील देशमुख के कई समर्थकों का कांग्रेस में प्रवेश. विभागीय आयुक्तालय में धरना प्रदर्शन के दौरान जिप सभापति हिंगणीकर व गाडगेनगर के थानेदार चोरमले की हमरी-तुमरी.
14 जुलाई – तत्कालीन जिलाधीश शैलेश नवाल का अमरावती से तबादला. पवनीत कौर बनी अमरावती की नई जिलाधीश. पूर्व पार्षद जयश्री मोरया के साथ 27.25 करोड की ठगी, आर्थिक लेन-देन का पारिवारिक मामला.
15 जुलाई – जिले में चहुंओर जबर्दस्त बारिश. हर ओर बाढ सदृश्य हालात. सामदा-काशीपुर जलाशय के बीच पेडों पर फंसा बंदरों का झूंड.
17 जुलाई – गुगामल वन्यजीव विभाग में दिखाई दी बाघीन.
21 जुलाई – डेंग्यू व चिकनगुनिया संक्रमितों की संख्या बढी.
22 जुलाई – कोविड संक्रमण के मद्देनजर सेवाग्राम, विदर्भ तथा मुंबई-हावडा मेल को किया गया रद्द.
27 जुलाई – पूर्व महापौर डोंगरे ने पत्रवार्ता में समाजसेवी लप्पी जाजोदिया पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
31 जुलाई – बोर्ड परीक्षा परिणाम में गडबडी को लेकर महर्षि पब्लिक स्कुल में अभिभावकों का हंगामा.

-अगस्त
6 अगस्त – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर होटल व्यवसायियों ने की हडताल.
10 अगस्त – 100 की बजाय 112 बना इमरजन्सी नंबर. मनपा में आउटसोर्सिंग का ठेका नोएडा की ईटकॉन्स सोल्युशन कंपनी को मिला.
11 अगस्त – यवतमाल में हेलीकॉप्टर टेस्ट उडान के दौरान हुआ हादसा. युवा वैज्ञानिक की मौके पर ही मौत.
17 अगस्त – मनपा की आमसभा जारी रहने के दौरान युवा स्वाभिमानियों का जबर्दस्त हंगामा. राजनीति गरमायी.
23 अगस्त – अचलपुर में फिनले मिल को शुरू करने की मांग को लेकर 300 फीट उंची चिमनी पर चढे मजदूर.
24 अगस्त – शिवसेना-भाजपा आमने-सामने. युवा सैनिकों का भाजपा कार्यालय पर हमला.
31 अगस्त – जिला बैंक के पूर्व सीईओ जयसिंह राठोड को ईडी का समन्स. जिला बैंक में गरमायी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति.

– सितंबर
3 सितंबर – मनपा की आर्थिक स्थिति गडबडाई. पेट्रोल पंपों से मनपा के वाहनोें को बैरंग लौटाया गया.
6 सितंबर – डेढ वर्ष बाद पहली बार अमरावती जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या रही शून्य.
7 सितंबर – शहर के ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी प्रवीण मालू का निधन. अर्पिता हत्याकांड के आरोपी तुषार मस्करे को उम्रकैद की सजा.
10 सितंबर – जिले में डेंग्यू से दो लोगों की मौत.
11 सितंबर – डॉ. दिलीप मालखेडे संगाबा अमरावती विद्यापीठ के नये कुलगुरू नियुक्त.
16 सितंबर – मूलत: अमरावती निवासी उद्योगपति अजय नावंदर के भान्जे सिध्दार्थ लढे की तिरूमला-तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट में नियुक्ति.
17 सितंबर – कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप को ईडी की नोटीस. जिला बैंक की आर्थिक अनियमितताओं को लेकर मांगा जवाब.
22 सितंबर – जिला बैंक के चुनाव में 4 संचालक निर्विरोध निर्वाचित.
29 सितंबर – पूर्व विधायक जगताप की पत्नी व जिला बैंक की अध्यक्ष उत्तरा जगताप के नाम ईडी की नोटीस जारी.

– अक्तूबर
4 अक्तूबर – डेढ वर्ष बाद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाएं खुली.
7 अक्तूबर – प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक जगताप के घर पर हमला. जिला बैंक के चुनाव को लेकर हुई थी तनातनी.
11 अक्तूबर – भाजपा द्वारा अंगणवाडी सेविकाओं को बांटी गई साडियां फटी-पुरानी निकलने से मचा था हंगामा.
13 अक्तूबर – मानसिक तौर पर विक्षिप्त युवक का पुलिस आयुक्तालय में हंगामा. सीपी मैडम को स्वर्ग में भेजने की कर रहा था मांग.
20 अक्तूबर – सुभाष भारसाकले जिला बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित.
23 अक्तूबर – जिले में 85 मेडिकल स्टोर को शो-कॉज नोटीस.
28 अक्तूबर – रापनि कर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हडताल.

– नवंबर
12 नवंबर – रजा अकादमी का कलेक्ट्रेट पर विशाल मोर्चा. त्रिपुरा की कथित घटना को लेकर जताया गया था संताप. मोर्चे के दौरान चित्रा चौक व वसंत टॉकीज पर हुई थी तोडफोड व पथराव की घटना
13 नवंबर – भाजपा द्वारा शहर में हुई तोडफोड के निषेध में रखा गया बंद. बंद ने लिया हिंसक मोड. शहर में कई स्थानों पर तोडफोड व आगजनी की हुई घटनाएं. चार दिन का कर्फ्यू किया गया लागू. इंटरनेट सेवा को किया गया बंद.
14 नवंबर – भाजपा द्वारा जिला बंद का आवाहन. समूचे जिले में जबर्दस्त तनाव का साया. तहसील क्षेत्रों में एक दिवसीय कर्फ्यू लागू.
15 नवंबर – पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील सहित 3 हजार से अधिक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता हुए नामजद.
17 नवंबर – पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील व जगदीश गुप्ता कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार. कोर्ट में पेश तथा जमानत पर रिहा.
18 नवंबर – सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अमरावती में हिंसा भडकने की बात आयी सामने. खुफिया विभाग ने तैयार की रिपोर्ट.
20 नवंबर – स्वच्छ भारत अभियान में अमरावती मनपा ने हासिल किया 54 वां स्थान.
22 नवंबर – सिटीजन फिडबैक में तिवसा शहर को देश में सबसे अव्वल स्थान.
25 नवंबर – नांदगांव खंडे. अंतर्गत पिंपलगांव बैनाई स्थित पटवारी कार्यालय में पकडी गई रासलीला. पटवारी समेत दो शिक्षक एवं एक महिला अश्लील हरकत करते धरे गये.
30 नवंबर – मनपा की नई प्रभाग रचना का प्रारूप तैयार और लीक, मचा जबर्दस्त हंगामा.

-दिसंबर
2 दिसंबर – शहर में कोविड इन्शुरन्स क्लेम को लेकर फर्जीवाडे की जानकारी आयी सामने. बोहरा गली निवासी हुजैफा ताहेर अली गोरावाला ने दर्ज करायी शिकायत. एक महिला सहित लक्ष्मीकांत लढ्ढा नामजद. श्रीकृष्ण पेठ स्थित महावीर अस्पताल भी आया जांच के लपेटे में. पूरा महिना मामला बना रहा चर्चा में.
3 दिसंबर – शहर पुलिस आयुक्तालय की डायल 112 सेवा राज्य में दूसरे स्थान पर रही.
13 दिसंबर – कुत्तों में पायरो नामक वायरस का संक्रमण फैलने की जानकारी आयी सामने.
22 दिसंबर – भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर का एफबी अकाउंट हैक.
27 दिसंबर – जिले की 9 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म. प्रशासक नियुक्त होने की प्रतीक्षा. युगांडा से लौटे मां-बेटे पाये गये कोविड पॉजीटीव. ओमिक्रॉन संक्रमित रहने की आशंका से हडकंप.

Related Articles

Back to top button