मोबाईल के विवाद में नहीं चरित्र पर संदेह के चलते की हत्या
मृतक पूजा राठोड की मां ने लगाया आरोप
-
आदर्श नगर में घटित हत्याकांड का मामला
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – गोपाल नगर परिसर अंतर्गत आदर्श नगर में विगत 12 अगस्त की दोपहर विजय दादाराव राठोड (25) ने अपनी पत्नी पूजा राठोड की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा पुलिस को बताया था कि, मोबाईल खरीदकर देने को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ झगडा हुआ था और आपसी झटापटी में उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. किंतु इस बात को सिरे से खारिज करते हुए मृतक पूजा राठोड की मां ने राजापेठ थाने पहुंचकर आरोप लगाया है कि विजय राठोड अक्सर पूजा राठोड के चरित्र को लेकर संदेह किया करता था और इसी वजह से उसने पूजा राठोड को जान से मार दिया.
वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच में पता चला है कि, विजय राठोड ने पूजा राठोड के साथ एक बार नहीं बल्कि कुल तीन बार विवाह किया था. इन दोनोें के बीच पहले से प्रेमसंबंध थे. जिसके चलते उन्होंने पहले चोरी-छिपे तरीके से मंदिर में जाकर विवाह किया. पश्चात घर से भागकर कोर्ट मैरेज की और फिर गांव में बडी धूमधाम के साथ वैदिक पध्दति से विवाह किया. इन दोनों के विवाह को अभी 11 महिने का ही समय हुआ था और आदर्श नगर में राठोड दम्पत्ति के अडोस-पडौस में रहनेवाले लोगों का कहना रहा कि, दोनों पति-पत्नी बेहद खुश रहते थे और उनके बीच कभी किसी तरह का झगडा या विवाद दिखाई या सुनाई नहीं दिया. किंतु अब पूजा राठोड की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि, विजय राठोड द्वारा पूजा राठोड के साथ हमेशा ही मारपीट की जाती थी और वह पूजा राठोड के चरित्र को लेकर हमेशा संदेह किया करता था. ऐसे में अब पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
आरोपी विजय राठोड ने मोबाईल को लेकर हुए विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या किये जाने की कबूली दी थी. वहीं मृतका की मां ने इल्जाम लगाया है कि, आरोपी विजय राठोड ने चरित्र पर संदेह करते हुए उनकी बेटी को जान से मार दिया है. फिलहाल आरोपी को 16 अगस्त तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश है. जिससे पूछताछ करते हुए हम मामले की तेज गति से जांच कर रहे है.
– पीआई मनीष ठाकरे
थानेदार, राजापेठ पुलिस स्टेशन