अमरावती

जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोके

ऑल इंडिया पैंथर सेना की पत्रकार परिषद में मांग

अमरावती/ दि.11– जिले में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं दिनों दिन बढ रही है. अमरावती जिला दलित अत्याचारों का केंद्र बन गया है. अमरावती जिले को दलित अत्याचार ग्रस्त जिला घोषित करें ऐसी मांग ऑल इंडिया पैंथर सेना व्दारा की गई. ऑल इंडिया पैंथर सेना विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष दादासाहब ढोले, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विनोद भोले, राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक केदार की उपस्थिति में मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में की गई.
पत्रकार परिषद में कहा गया कि हाल ही में रिद्धपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले की विडंबना की गई. सावंगी में दलितों को पानी नहीं दिया गया जिसमें उन्हें गांव छोडना पडा. महापुरुषों के पुतलों की विडंबना यह सुनियोजित षडयंत्र है जिले में दलित अत्याचारों पर रोक लगाई जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन का इशारा भी ऑल इंडिया पैंथर सेना व्दारा पत्रकार परिषद में दिया गया. इस अवसर पर शीला गजभिए, वर्षा आकोडे, सनी गोंडाने, रुपेश कुत्तरमारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button