अमरावतीमुख्य समाचार

समाज के हर घटक तक शिक्षा तथा शिक्षकों की समस्या पर आवाज उठाने चुनाव मैदान में

आप पार्टी प्रत्याशी भारती दाभाडे ने पत्रकार परिषद में कहा

अमरावती/दि.24- समाज के हर घटक तक शिक्षा पहुंचाने और शिक्षकों की विविध समस्या के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रयास जारी रखने व शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए अमरावती विभाग के स्नातक चुनाव आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के रुप में उतरने की जानकारी भारती दाभाडे ने आज पत्रकार परिषद में दी.
भारती दाभाडे ने कहा कि विधान परिषद के अमरावती विभाग निर्वाचन क्षेत्र से आप के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का मकसद सेवानिवृत्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्राथमिकता से प्रयास करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मूलभूत प्रश्नों को लेकर अक्सर चुनाव लड़े जाते हैं. लेकिन इन प्रश्नों का कभी निवारण नहीं किया जाता. दाभाड़े ने यह भी कहा कि वह शिक्षण क्षेत्र में काम करती रहने से शिक्षा पर प्रत्येक का हक है और वह समाज के हर घटक तक पहुंंचना चाहिए. शासकीय कर्मचारी, सेवानिवृत्त कामगार व जवानों को पेंशन नियमित शुरु रहे, इसके लिए शासनस्तर पर प्रयास जारी रखने, समाज के प्रत्येक घटक तक रोटी,कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधा के साथ बिजली, पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार, स्वंयरोजगार, उद्योग आदि पर उन्हें काम करना है. साथ ही लोगों को रोजगार व स्वयंरोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे. ऐसा भी भारती दाभाडे ने पत्रकार परिषद में कहा.*

Related Articles

Back to top button