अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एआई के दौर में आयकर कानून की बारीकियाेंं पर ध्यान जरूरी

शहर में प्रत्यक्ष कर पर सेमिनार में विशेषज्ञों का कहना

* तीन संस्थाओं का एड. सिकची की स्मृति में आयोजन
* ग्रैंड महफिल में जुटे समूचे विदर्भ के कर सलाहकार
अमरावती/दि.16-आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के इस दौर में जल्द ही फेसलेस असेसमेंट का दौर आयेगा. ऐसे में प्रत्येक कर दाता को आयकर की कानूनी बारीकियों पर ध्यान रखना आवश्यक हो गया है. प्रत्येक कर सलाहकार को अपडेट रहना आवश्यक है. जिससे उनके क्लायंट का फायदा होगा. शासन को भी टैक्स राजस्व बराबर मिलेगा. यह प्रतिपादन आयकर कानून की विभिन्न धाराओं के विशेषज्ञ वक्ताओं ने आज यहां किया . कुछ विशेषज्ञ ऑनलाइन रूप से तो कुछ अतिथि वक्ता प्रत्यक्ष रूप से अपने विचार और अपडेट देने पहुंचे थे.

टैक्स बार असो. अमरावती ने नागपुर के वीटीपीए एवं मुंबई के चेंबर ऑफ टैक्स कन्सलटंट्स के साथ मिलकर होटल ग्रैंड महफिल में प्रत्यक्ष करों पर पूरे दिन का सेमिनार आयोजित किया है. जिसमें मुंबई और भोपाल सहित विशेषज्ञ आयकर की विभिन्न धाराओं और प्रावधानों के बारे में कर सलाहकारों को जानकारी दे रहे हैं. यह आयोजन स्व. एड. डीडी सिकची की पावन स्मृति में रखा गया. जिसके उद्घाटन सत्र में मंच पर वीटीपीए के अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा, टैक्स बार असो. अमरावती के अध्यक्ष सीए जीतेंद्र खंडेलवाल, मुंबई असो. के अध्यक्ष सीए अनीश ठाकर, श्रीवल्लभ सिकची विराजमान थे.

शहर के प्रसिध्द कर सलाहकार और समाजसेवी एड. आरबी अटल भी उपस्थित थे. सेमिनार के प्रमुख वक्ताओं में मुंबई से सीए हरेश केनिया, सीए धरण गांधी, सीए अशोक मेहता, सीए अनीश ठाकर, सीए प्रेमल गांधी और भोपाल से सीए मिलिंद शर्मा का समावेश है. अपने-अपने विषयों के निष्णांत विशेषज्ञों ने आयकर की विभिन्न धाराओं, नये प्रावधानों तथा प्रत्यक्ष कर के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. सेमिनार के संयोजक सीए ललित तांबी और सीए मोहित गणेशानी हैं.

संचालन सीए राजेश चांडक ने किया. पूरे विदर्भ और क्षेत्र के प्रमुख कर सलाहकार, सीए, वकील सर्वश्री विजय बोथरा, आर.आर. खंडेलवाल, नीेलेशभाई लाठिया, पवन जाजू, पवन पुरोहित, पीयूष क्षीरसागर, आदित्य खंडेलवाल, अजय देवडिया, अय्याज खान, अंकित तिवारी, अनुपमा लढ्ढा, अरूण ठाकरे, अपर्णा ठाकरे, आशीष बजाज, आशीष अग्रवाल, अशोक राठी, अतुल भारद्बाज, भूषण लाठिया, ब्रजेश फाफट, दामोदर खंडेलवाल, वरूण महाजन, दर्शन दोशी, धीरज नागवानी, दिनेश राजदेव, गणेश अटल, गोविंद कलंत्री, कैलाश जीवतानी, केशव सोनी, कमलेश बुधवानी, कविता अग्रवाल, मधुर झंवर, मनीष मेहता, मनमोहन जाजू, नकुल राठी, पंकज पिंजानी, मनोज गुप्ता, प्रमोद शादी, प्रवीण आगाशे, आरडी चांडक, प्रवीण मेंडसे, पीयूष लाहोटी, राहुल बोंडे, राजेंद्र मुंधडा, राजेश पटेल, राजेश राठी, रतन शर्मा, साकेत मेहता,शहजात हुसैन, सौरभ राठी, श्याम राठी, शंकरलाल राठी, संजय लखोटिया, संजय खांडेकर, संजय सिसोदिया, सुमित चांडक, सुनील अग्रवाल , सुनील आहुजा, सुनील महाजन, विनोद बोहरा, विनोद तांबी, विष्णुकांत सोनी, वृंदा अटल, विनय दोशी, विनय संगेकर आदि बडी संख्या में उपस्थित हैं. आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष जीतेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में टैक्स बार असो. की पूरी टीम सीए प्रवीण अग्रवाल, एड. अयाज खान, सीए. हरेश केनिया, सीए विजय भट, सीए प्रेमल गांधी, एड जगदीश शर्मा, सीए अजीत गोकर्ण एड. नितिन गौतम आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button