अमरावती

पहले चरण में अंजनगांव की तीनों सहकारी संस्था निर्विरोध

साखरी, टाकरखेडा मोरे में चुनाव के संकेत

अंजनगांव सुर्जी दि.21 – तहसील के पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में पांच में से तीन शहरी क्षेत्र की सहकारी संस्था में मंगलवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन जितनी जगह है, उतने ही आवेदन प्राप्त होने से इन तीनों संस्था में निर्विरोध चयन हुआ. परंतु औपचारिक घोषणा होना बाकी है और साखली में 13 जगह के लिए करीब 36 आवेदन आये. टाकरखेडा मोरे में 13 जगह के लिए 27 आवेदन प्राप्त होने से यह चुनाव होने की संभावना है.
अंजनगांव शहर के प्रगति बागायतदार संघ, सहकारी संस्था में 11 जगह के लिए वैभव संगाई, चंद्रशेखर रोडे, प्रसन्न संगाई, रमेश शेलके, यशोवर्धन संगाई, विवेक संगाई, ज्ञानेश्वर चर्‍हाटे, जगदेव तिडके, रुपाली संगाई, कविता येवले, सुरेश साबले के ही 11 आवेदन प्राप्त हुए. अंजनगांव सेवा सहकारी संस्था में 11 जगह के लिए सुरेश कुर्‍हेकर, दिलीप साबले, हेमलता जाधव, प्रकाश फाटे, मनोहर अरबाड, छाया तराले, प्रदीप वानखडे, संगीता गोठे, आशा कुर्‍हेकर, प्रतिभा कुर्‍हेकर, रेखा कुर्‍हेकर ऐसे 11 नाम आये है और सुर्जी विविध कार्यकारी अधिकारी सहकारी संस्था के 13 जगह के लिए हरिश बहिरे, सिता देवगीरे, महेंद्र देशमुख, हरिश्चंद्र माकोडे, सुधाकर लाडोले, किश्मत अली, राजेंद्र दातीर, सुखदेव केदार, कलावती आवंडकार, सुमन देवगीरे, प्रशांत ठाकरे, अरुण गायकवाड, प्रवीण मेन यहां भी केवल 13 ही लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हेैं. इसके कारण तीनों ही सहकारी संस्था निर्विरोध हुई है. दूसरी ओर साखरी और टाकरखेडा मोरे में 13 जगह के लिए दोगुने नामांकन आये है. इसके कारण यह चुनाव होने की भरपुर संभावना है. निर्विरोध चुनाव हुआ तो 50 हजार रुपए का चुनाव खर्च का संबंधित संस्था को लाभ होता हेै. जहां चुनाव होते है, उस संस्था को खर्च के रुप में 50 हजार रुपए का खर्चा भुगतना पडता है.

Related Articles

Back to top button