अमरावती

पी.आर.पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय के गोकुलम में

शैक्षणिक भेंट व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

अमरावती/दि.4– पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय के आठवें सत्र के विद्यार्थियों ने हाल ही में कृषि विद्या विभाग की प्राध्यापिका श्वेता गणवीर व पशुसंवर्धन एवं दुग्धशास्त्र विभाग के प्रा. उददय देशमुख के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेंद्रीय खेती प्रशिक्षण में सहभाग लिया. गाय के गोबर व गौमूत्र से तैयार होने वाले विविध सेंद्रीय खाद व कीटकनाशक तैयार करने हेतु प्रशिक्षण के लिए व गाय की विविध जाति व हायड्रोपोनीक्स द्वारा चारा फसल के उत्पादन पर जानकारी हासिल करने विद्यार्थियों की शैक्षणिक भेंट आयोजित की गई. गोकुलम में जख्मी गाय का संगोपन कर गोबर व गौमूत्र से विविध खेती उपयोगी उत्पादन तैयार किये जाते हैं. वहीं आधुनिक सुविधायुक्त पशुवैद्यकीय अस्पताल यहां बनाया गया है.
इस प्रशिक्षण का प्रास्ताविक प्रा, उदय देशमुख ने किया. इससमय डॉ. सुनील सुर्यवंशी ने गेंडूर खाद निर्मिति व दशपर्णी, जीवामृत, अग्निअस्त्र निर्मिति बाबद जानकारी दी. प्रशिक्षण के बाद गोकुलम संस्था की प्रशिक्षण संयोजिका नेहा जैन ने गोकुलम के विविध प्रकल्प व व्यवस्थापन युनिट को भेंट करवाई. शैक्षणिक भेंट व प्रशिक्षण आयोजन हेतु प्राचार्य प्रमोद देशमुख ने मार्गदर्शन किया. वहीं संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील व संचालक डॉ. सिद्धार्थ लडके ने आयोजन बाबत समाधान व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button