अमरावती

स्नातक चुनाव में कांगे्रश प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के पास 3.63 करोड की चल संपत्ति

3.14 करोड अचल संपत्ति भी

* अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव
अमरावती/दि.16- राज्य के विधान परिषद के अमरावती विभाग स्नताक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरे कांगे्रस उम्मीदवार धीरज लिंगाडे अपने प्रतिद्बंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील से आर्थिक मामले में कम नहीं है. अपने चुनावी शपथपत्र में 3 करोड 14 लाख 62 हजार रुपए अचल और 3 करोड 63 लाख रुपए चल संपत्ति बताई है.
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 12 जनवरी को कांगे्रस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन के साथ संपत्ति मामले में दिए गए शपथपत्र में उन्होंने 3 करोड 63 लाख रुपए चल संपत्ति तथा 3 करोड 14 लाख 62 हजार रुपए अचल संपत्ति बताई है. धीरज लिंगाडे की वार्षिक आय डॉ. रणजीत पाटिल से अधिक है. शपथपत्र के मुताबिक लिंगाडे की वार्षिक आय 94 लाख 41 हजार रुपए है. लिंगाडे दंपति और उनके बेटे की कुल चल संपत्ति 4 कारोड 88 लाख रुपए बताई गई है. उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं दिखाई गई है. उनकी पत्नी के नाम पर 1 करोड 50 लाख रुपए की कमर्शियल इमारत है. जबकि धीरज लिंगाडे के पास 8 करोड 51 लाख 23 हजार रुपए मूल्य की निवासी इमारते है. जबकि उनकी पत्नी के पास 1 करोड 50 लाख रुपए की निवासी इमारत है. विविध बैंकों में उनके पास 1 करोड 35 लाख रुपए के डिपॉजीट है और पत्नी के पास 25 लाख 56 हजार रुपए के डिपॉजीट है. इसके अलावा धीरज लिंगाडे के पास बैंक से लिए हुए 1 करोड 74 लाख 45 हजार और पत्नी के नाम 1 करोड 29 लाख 8 हजार रुपए का कर्ज है. इसके अलावा 68 लाख 75 हजार रुपए के धीरज लिंगाडे के पास सोने के आभूषण है. साथ ही 63 लाख 18 हजार रुपए मूल्य के 4 आलिशान वाहन है.

Back to top button