महानगरपालिका की स्वास्थ्य यंत्रणा संकट में
सत्ताधारियों की ओर से मनपा पर १९ करोड का जुर्माना-बबलू शेखावत
अमरावती/दि.२५– अमरावती महानगरपालिका के सत्ताधारी भाजप ने मनपा की आर्थिक स्थिति पर पूरी तरह से खराब कर दी है. मनपा के वाहनों को पेट्रोल पंप चालको ने इंधन की आपूर्ति करना बंद कर दिया है तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी काम करने के लिए मनपा के पास पैसे नहीं है. किंतु सुकली कंपोस्ट डेपो के लिए १९ करोड़ रूपये खर्च करके शहर की जनता पर आर्थिक जुर्माना लगाने का आरोप पक्षनेता बबलू शेेखावत ने किया है. अमरावती महानगरपालिका स्वच्छता विभाग में कार्यरत सफाई संबंधित ट्रॅक्टर व वाहन को विगत तीन दिनों से डिजल की आपूर्ति करना, पेट्रोल पंपवालों न बंद कर दिया है. ऐसा व्यवहार अमरावती शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य से खेलना है. महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति सत्ता में रहनेवाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने इतनी खराब कर दी है कि साफ सफाई, आवारा जानवरों को पकडने के लिए के लिए भी महापालिका के पास पैसे नहीं है. अमरावती महानगरपालिका के इतिहास में फिलहाल पालिका की स्थिति अत्यंत बिकट हो गई है. सत्ता की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सुकली कंपोस्ट डेपो के लिए १९ करोड रूपये का जुर्माना महापालिका पर लगाया है. इसके पीछे कारण क्या है? ऐसा सवाल भी बबलू शेखावत ने उपस्थित किया है. शहर के नागरिको को सत्ताधारियों की ओर से कोई भी अपेक्षा नहीं रही. मनपा आयुक्त इसलिए जो नागरिक महापालिका के टैक्स भरते है. उन्हें न्याय देने की जिम्मेदारी तुम पर है. फिर भी अपन स्वास्थ्य संबंध में जो वाहन है उसके लिए डिजल की व्यवस्था व आवारा कुत्ते, जानवर पकडने की व्यवस्था की जाए, ऐसी मांग मनपा आयुक्त से की गई है.