अमरावती

राज्य की बिगर कृषि पतसंस्था के ब्याजदर में वृध्दि

आरबीआय के रेपोरेट बढने से नियामक मंडल की बैठक में निर्णय

अमरावती/ दि. 14– देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा लेकर आरबीआय द्बारा रेपो रेट 4.90 प्रतिशत व रिव्हर्स रेपो रेट 3. 75 प्रतिशत वृध्दि करने से बैंक की ब्याज दर में वृध्दि हो गई है. जिसके कारण राज्य सहकारी पतसंस्था फेडरेशन द्बारा बिगर कृषि सहकारी पतसंस्था के गिरवी का व कर्ज की ब्याज दर में वृध्दि करने की मांग की थी. उसनुसार नियामक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया. वैसा पत्र मंडल के अध्यक्ष ने 11 जुलाई को राजी किए है. फेडरेशन का निवेदन व रिजर्व बैंक का निर्णय इस पर नियामक मंडल के 8 जून की बैठक में चर्चा हुई. इसमें बिगर कृषि सहकारी पतसंस्था के गिरवी रखने पर अधिकतम ब्याज दर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें बिगर कृषि सहकारी पतसंस्था में गिरवी पर देने की अधिकतम ब्याजदर 10 प्रतिशत रहेगी. पत संस्था में तारणी कर्ज पर अधिकतम ब्याज दर अब 14 प्रतिशत रहेगी. बिनातारण कर्ज पर अधिकतम ब्याजदर 16 प्रतिशत रहेगी. वेतनधारी कर्मचारी बिगर कृषि सहकारी पतसंस्था के कर्ज पर अधिकतम ब्याजदर यह संस्था स्वनिधि से कर्ज वितरण करने पर अधिकतम कर्ज ब्याजदर 12 प्रतिशत व संस्था व अन्य वित्तीय संस्था की ओर से कर्ज लेने पर ऐसी वित्तीय संस्था ने जिस ब्याजदर से कर्ज दिया. उसका दो प्रतिशत से अधिक ब्याजदर वसूल नहीं कर सकते. ऐसा नियामक मंडल के अध्यक्षों ने स्पष्ट किया है.
* 1 जुलाई से नई ब्याजदर लागू
अधिकतम मर्यादा के अधीन रहकर राज्य की बिगर कृषि सहकारी पतसंस्था ने उसका ए. बी. आर. व ए. एल. आर. विचार में लेकर गिरवी पर व कर्ज पर ब्याजदर निर्धारित करना पडेगा व यह ब्याजदर 1 जुलाई 2022 से स्वीकारी गई गिरवी व दिए गये कर्ज में लागू रहेगी. संस्था की उपविधि में कुछ पंजीकृत हो फिर भी नियामक मंडल समय-समय पर घोषित किए. उसी प्रकार गिरवी व कर्ज पर ब्याजदर इस पतसंस्था को अनिवार्य है.
पश्चिम विदर्भ में 1, 357 संस्था द्बारा वसूली
* अमरावती विभाग में 587 नागरी/ ग्रामीण बिगर कृषि पतसंस्था है. जिसमें नागरी 44 व ग्रामीण 139 है व इसमें राज्यस्तर 6, विभागस्तर 6, जिला 84, तहसील 389 व गावस्तर 102 पतसंस्था है.
* इसके अलावा वेतनधारी 770 पतसंस्था है. इसमें राज्यस्तर 4, विभाग 56, जिला 259, तहसील 333 व गावस्तर पर 118 पतंसंस्था द्बारा नये दर से ब्याजदर की वसूली करने की प्रक्रिया है.

Back to top button