अमरावती

इन्वेस्टमेंट कंपनी में अटकी लाखों रुपयों की रकम लौटाई जाए

अखिल भारतीय पीडित ग्राहक संरक्षण मंच की मांग

अमरावती/ दि.24 – लाखों लोगों ने अपनी मेहनत की रकम समृध्द जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज को-आपरेटीव सहित अन्य इन्वेस्टमेंट कंपनियों में निवेश किया है, लेकिन सभी लोगों की रकम अब भी अटकी हुई है. यह रकम जल्द से जल्द लौटाई जाए, इसके लिए सरकारी मदद मिलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय पीडित ग्राहक संरक्षण मंच की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, समृध्द जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज को-आपरेटीव, सहारा, मैत्रेय, प्लस, एसपीएनजी, प्लेअरलेस, एसजेएसवी, रिच इन्फ्रा, डेवलपर्स, एचबीएन, पैनकार्ड क्लब जैसी अनेक इन्वेस्टमेंट कंपनियों में लोगों ने अपनी मेहनत की रकम निवेश की है, लेकिन इन सभी कंपनियों ने लोगों की मेहनत की रकत हडप ली है. अब तक किसी भी व्यक्ति को मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसलिए लाखों जनता की अटकी हुई लाखों रुपयों की रकम उन्हें लौटाने के लिए सरकारी मदद दी जाए. निवेदन सौंपते समय भोजराज लादे, हरिदास बोरवार, रविद्र बोरवार, निलेश पारिसे, विठ्ठल अमझरे, किसन पचारे, सुभाष पारिसे, गजानन कुंभरे, सुरेखा ठाकरे, छाया खुरपे, पार्वता सायरे, राधा मरकाम, कल्पना बुरे, कल्पना मानकर, शालू डाहे, अलका कांबले, रजनी ठवली, निता देशमुख, सुनील महल्ले, विद्या वाघ मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button