कबड्डी स्पर्धा में महिला गुट से नागपुर व पुरुष गुट से अमरावती ने मारी बाजी
नांदगांव पेठ में 51 वीं राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा संपन्न
* वीर केसरी क्रीडा व शिक्षण मंडल का आयोजन
नांदगांव पेठ/दि. 3– स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रांगण में राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा के रविवार को हुए अंतिम मुकाबले में महिला गुट से नागपुर की टीम व पुरुष गुट से अमरावती की टीम ने बाजी मारी. अॅम्युचर कबड्डी असोसिएशन अमरावती व वीर केसरी क्रीडा व शिक्षण मंडल की ओर से तीन दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें रविवार को अंतिम मुकाबले में नागपुर व अमरावती की टीम विजयी रही. सभी मान्यवरों की उपस्थिति में विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई.
स्थानीय ग्राम पंचायत के मैदान पर 29 व 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक 51 वीं ज्युनियर राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसका विधिवत उद्घाटन 29 नवंबर को किया गया. तीन दिनों तक विविध राज्यस्तरीय कबड्डी टीम के खिलाडियों ने अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया. रविवार को अंतिम मुकाबला काफी रोचक रहा. महिला गुट से नागपुर व पुरुष गुट से अमरावती की टीम ने मारी बाजी. द्वितीय पुरस्कार नागपुर ग्रामीण व तृतीय पुरस्कार चंद्रपुर की टीम को दिया गया. पुरुषों की टीम में प्रथम पुरस्कार अमरावती को दिया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार वर्धा और तृतीय पुरस्कार बुलढाणा की टीम को दिया गया. इस समय राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, सुधीर बिजवे उपस्थित थे. राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा की विजयी टीम को स्व. संयोगिता किशोरसिंह राठोड की स्मृति में प्रथम पुरस्कार, स्व. युवराज सिंह शिवसज्जन सिंह राठोड की स्मृति में शक्ति राठोड की ओर से द्वितीय तथा स्व. अंजनाबाई कृष्णराव बिजवे सेवा नृत्य शिक्षिका की स्मृति में सुधीर बिजवे की ओर से तृतीय पुरस्कार दिया गया.