अमरावती

भूसंपादन मामले में 16 लाभार्थियों को जमीन का ताबा दें

दिलीप हिरामण वाकोडे की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.3 – बोरगांव मोहना स्थित 16 लाभार्थियों को सिलिंग कानून के तहत जमीन स्थातंरित की गई थी. किंतु इन लाभार्थियों को जमीन का सातबारा इनके नाम से नहीं किया गया. जबकि 15 दिसंबर को एमआटी न्यायालय नागपुर व्दारा जमीन का ताबा दिए जाने व सातबारा में इनके नाम चढाने के आदेश दिए गए थे. इस मामले में जमीन मालिक की अपील भी न्यायालय व्दारा खारिज कर दी गई थी फिर भी वह लाभार्थियों को परेशान कर प्रशासन की दिशाभूल कर रहा है.
इन 16 लाभार्थियों में से 9 लाभार्थी पूर्व सैनिक है. इन सैनिकों ने देश की प्रामाणिकता से सेवा की है किंतु उनके परिवार के पास उदनिर्वाह के लिए साधन उपलब्ध नहीं है. जिसमें तत्काल इन्हें जमीन का ताबा दिया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा लाभार्थी दिलीप हिरामण वाकोडे ने जिलाधिकारी पवनीत कौर से की जिसमें इस आशय का निवेदन सौेंपा गया. निवेदन सौंपते समय नारायण थोरात, दिलीप वाकोडे, देवीदास बुदंके, गौतम बंदुके, दिवाकर बंदुके, विनोद सपकाल, विजू जायले, रामदास बंदुके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button