श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के नौ विद्यार्थी प्राविण्य सूची में
बी.एड स्नातक परीक्षा में हासिल की सफलता
अमरावती/दि.13 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के नौ विद्यार्थी संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में आए है. जिससे महाविद्यालय परिसर में प्रसन्नता का वातावरण निर्माण हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खडसे ने सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ग्रीष्मकालीन बी.एड. स्नातक अभ्यासक्रम परीक्षा में श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के नौ विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में नाम दर्ज करवाकर सफलता प्राप्त की है. महाविद्यालय के 46 विद्यार्थियों ने बी.एड. स्नातक की परीक्षा दी थी जिसमें से नौ विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया तथा बाकी 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख महाविद्यालय के पालक अध्यक्ष दिलीपराव इंगोले के मार्गदर्शन की वजह से महाविद्यालय की शैक्षिणक प्रगती ने उंचाईयों को छूआ है ऐसा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खडसे ने कहा. जिन विद्यार्थियों का नाम प्राविण्य सूची में आया है, उनमें महाविद्यालय की मेघना मोहोड, किरण मालवे, सूकेशिनी घोडेस्वार, मीनाक्षी निमजे, रुपेश मेटकर, शिल्पा काकडे, रोहिणी गुलालकरी, नम्रता यावले, अश्विनी रंगारी का सामवेश है.
गुणवत्ता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं महाविद्यालयीन के प्राचार्य डॉ. संजय खडसे, प्रा. डॉ. मीना रोकडे, प्रा. डॉ. वनिता काले, प्रा. डॉ. किशोर क्षत्रिय, डॉ. संगीता बिहाडे, ग्रंथपाल डॉ. वंदना खाकरे, डॉ. अमीत गावंडे, डॉ. कविता वाटाणे व सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी गणेश वडते, राजेंद्र वानखडे, रविंद्र जोजारे, प्रकाश अवझाड, अमोल देशमुख, संजय बोबडे ने अभिनंदन किया.