अमरावती/ दि.28– जिले के धामणगांव रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में सोमवार को दो बाल विवाह रोके गए. इन बाल विवाहों में एक बाल विवाह ऐसा होने वाला था कि, जिससे सभी के माथे ठनकते. धामणगांव रेलवे के तलेगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अपने से उम्रदराज महिला के प्यार के चक्कर में पडकर शादी करने के लिए निकला था, लेकिन बाल संरक्षण की टीम ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर बालविवाह को रोक दिया.
तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के देवगांव और नांदगांव खंडेश्वर तहसील के हिवरामुरादे गांव में सोमवार को बाल विवाह होने की जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर अजय डबले ने दो अलग-अलग टीमे तैयार कर गांव में रवाना किया. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के हिवरामुरादे में बालविवाह रोकने के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले, चाईल्ड लाइन की केंद्र समयन्वयक अमित कपुर, पंकज शिंगारे की टीम विवाह स्थल पहुंची. इसी समय गांव के सरपंच, पुलिस पाटील, ग्राम सेवक, अंगणवाडी सेविका, मंगरुल चव्हाला पुलिस थाने के अधिकारी भी दाखिल हुए. यहां पर शादी की तैयारियां चल रही थी. यह बात ध्यान में आते ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिक के अलावा ग्राम बाल संरक्षण को लेकर यह विवाह रोका गया. इस समय नाबालिग के माता-पिता को और ग्रामवासियों को समझाया गया. बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 के अनुसार लडकी की आयु 18 और लडके की उम्र 21 साल पूरा होने पर ही शादी कर सकते है, अन्यथा वह कानूनन अपराध है. इसके बाद माता-पिता व ग्रामवासियों ने बेटी की शादी 18 वर्ष होने के बाद ही करने का आश्वासन दिया और शपथपत्र लिखकर दिया. धामणगांव रेलवे तहसील के देवगांव में भी बाल विवाह रोका गया. यहां पर विधि तथा परीविक्षा अधिकारी सीमा भाकरे, जिला बाल संरक्षण कक्ष के समुपदेशक आकाश बरवट सहित तलेगांव दशासर की पुलिस टीम विवाह स्थल पहुंची. यहां पर एक 30 वर्षीय तलाकशुदा महिला के प्यार में पडकर नाबालिग शादी करने चला था. जबकि 30 वर्षीय महिला ने नाबालिग को यह बताया था कि, वह तीन बच्चों की मां भी है. फिर भी प्यार के चक्कर में वह नाबालिग अपने से उम्रदराज महिला के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया था. 27 दिसंबर को शादी का मुहूर्त भी निकाला था. तभी बाल संरक्षण की टीम घटनास्थल पहूंची और शादी रोककर परिवार का समुपदेशन किया. यह दोनों कार्रवाई महिला व बालविकास विभागीय उपायुक्त सुनील शिंगणे व जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ.उमेश टेकाडे के मार्गदर्शन में की है.