अमरावती
मनीषा गेडाम हत्या मामले मेें आरोपी को सरंक्षण देने वाले अधिकारियों को सहआरोपी बनाये
जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – चांदूर बाजार के मनीषा गेडाम के हत्या मामले में मुख्य आरोपी सागर गुंडव को सुरक्षा देने वाले अधिकारियों को सहआरोपी बनाने के साथ ही मामले की जांच फास्ट ट्रैग न्यायालय में चलाकर आरोपियोें को फांसी की सजा दी जाये.
इस मामले की पैरवी के लिए एड. उज्वल निकम की नियुक्ति की जाये. दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की वरिष्ठस्तर पर जांच समिति गठीत कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर वंचित बहुजन महिला आघाडी की ओर से जिलाधिकारी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को निवेदन दिया गया. इस समय पुष्पा बोरकर, सुनिता रामटेके, माया धांडे, किरण गुडधे, प्रा. प्रकाश बोरकर, प्रमोद राउत मौजूद थे.