अमरावती

मंडी में तुअर की आवक घटी

चना फसल की बम्फर आवक से गुलजार बाजार

अमरावती/दि.23– जिले की सबसे बडी कृषि उपज मंडी रहने वाले कृषि उत्पन्न बाजार समिति में इन दिनों तुअर की आवक घट कर चना फसल की आवक बढ गई है. 23 मार्च को मंडी में 5 हजार 72 बोरे तुअर किसानों ने बेचने लाई थी. वहीं दिन भर में 7 हजार 216 बोरे चना मंडी में बेचने लाया गया. इन दिनों तुअर को 5 हजार 800 से 6 हजार 525 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. हीं चना फसल को 4 हजार 250 रुपए से 4 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है.
अमरावती कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं, सोयाबीन, तुअर व चना फसल बेचने लाई जा रही है. बुधवार को बाजार में 805 बोरे गेहूं, 2 हजार 513 सोयाबीन के बोरे व 215 क्विंटल कपास बेचने लाया गया था. कुल 15 हजार 606 क्विंटल कृषि उपज बुधवार को मंडी में पहुंची थी. मंडी के सब्जी बाजार में भी सब्जियों की अच्छी आवक हो रही है. इसमें मासिक का कांदा, सफेद आलू, टमाटर, बैंगन, गोबी, पालक, मेथी, करेला, बरबटी, हरि मीर्च, भेंडी, गाजर, ढेमसे का समावेश है. बुधवार को मंडी के सब्जीयार्ड में 1 हजार 80 क्विंटल सब्जियों की आवक दर्ज हुई थी.

* फल बाजार में 920 क्विंटल माल की आवक
मंडी के फल बाजार में बुधवार को कुल 920 क्विंटल फलों की आवक हुई. जिसमें 10 क्विंटल मोसम्बी, 20 क्विंटल चिकू, 30 क्विंटल अनार, 350 पेटी अंगूर, 60 क्विंटल पपई, 10 क्विंटल निंबू, 170 क्विंटल खरबूज, 10 क्विंटल रामफल व 10 क्विंटल कैरी तथा 350 पान पेटारे का समावेश था.

Back to top button