अमरावती

अमरावती मे महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन की बैठक में

शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का किया गया सत्कार

*नई कार्यकारिणी का गठन, एम.ए.गफ्फार के हाथों की गई नियुक्ति
अमरावती/दि.25– शहर में पांच जिलों के शिक्षकों का सम्मेलन अमरावती के पैराडाइज कॉलोनी स्थित अल हकीम लाइब्रेरी में किया गया. महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष एम.ए. गफ्फार की अध्यक्षता में यवतमाल, वाशीम, अकोला, बुलढाणा तथा अमरावती जिले से बड़ी संख्या में उर्दू शिक्षक उपस्थित रहे. सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सत्कार किया गया.

पैराडाईज कॉलोनी स्थित अल हकीम लाइब्रेरी में हुए कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में राज्य प्रवक्ता सैय्यद जवाद हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शारिक, प्रदेश सहायक सचिव वासिक नवेद, अमरावती शिक्षा अधिकारी (योजना) सैयद राजिक, वीएमवी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.जाकिर खान, राज्य संगठक मो. साजिद, शफीक राही, अब्दुल कय्यूम, अकोला माध्यमिक विभाग के अध्यक्ष मुंतजिर शाह, मूर्तिजापुर पंचायत समिति के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर नासीरुद्दीन अंसार, मोहम्मद गयासुद्दीन, यवतमाल जिला अध्यक्ष सैयद शहजाद, वाशीम जिला अध्यक्ष मुहम्मद अनीसुद्दीन, अकोला जिला अध्यक्ष अज़हर खान, बुलढाणा जिला अध्यक्ष सैयद तनवीर, अमरावती जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल जौहर, अकोला महानगर पालिका विभाग के अध्यक्ष सरदार खान, अमरावती महानगर पालिका विभाग के अध्यक्ष सैयद मंजूर, यवतमाल महानगर पालिका विभाग के अध्यक्ष राहत अंसारी, एडवोकेट मो. सादिक, मीर मेंहदी अली, लुबना तनवीर नवाब, हाजरा नूर जरयाब प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस अवसर पर अमरावती विभाग की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष हयात खान (यवतमाल), क्षेत्रीय सचिव नाजिम रितपुरी (अमरावती), क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल सईद (बुलढाणा), क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष नेमत खान (वाशिम) को चुना गया. उपाध्यक्ष सैफुद्दीन (अकोला) के नेतृत्व में विभाग के 22 पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. जिनमें अमरावती से उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, सहायक सचिव मुजाहिद उल्लाह खान और विभागीय प्रवक्ता मो. अज़ीम रिथपूरी का चयन किया गया. इसी प्रकार संगठन की अमरावती इकाई में मो. शफीक अचलपुर को ज़िला सहायक सचिव पद पर नियुक्ति दी गई. कासिम जमादार व मोहसिन खान ने प्रवेश किया. चांदूर बाजार तालुका इकाई के अध्यक्ष पद के लिए मो. समीरुद्दीन, सचिव पद के लिए सोहैल खान, कार्याध्यक्ष पद पर वसीम अहमद और कोषाध्यक्ष पद के लिए शफीक खान को चुना गया. मोर्शी के तालुका अध्यक्ष के रूप में अलीम उल्लाह खान को चुना गया. कार्यक्रम का संचालन मुजाहिद फ़राज़ व मो. मुजम्मिल ने संयुक्त रूप से किया. आभार शेख मुजीबुद्दीन ने माना. इस समय प्रत्येक जिले के पदाधिकारीयों ने अपने जिले के कार्य प्रस्तुत किए और भविष्य के लिए नई प्रतिबद्धताएँ प्रस्तुत की.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन की अमरावती ज़िला अध्यक्ष जावेद इकबाल जौहर, सचिव शहजाद बिन सईद, शेख मुजीबउद्दीन, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद मुजाहिद फ़राज़, इकबाल पटेल, शाह नवाज अहमद, मुश्ताक मंसब, मुरसलीन अहमद, सैफुद्दीन इनामदार, इमरान खान पठान, मो. शफीक, मो. मुरसलीन, अब्दुल राजिक, अब्दुल माबूद, आसिफ इकबाल, सैयद रहमान, अब्दुल तफज्जुल, नवेद इकबाल, हबीब कौसर, इमरान खान, ताहेर नूर आदि ने अथक प्रयास किए इनका हुआ सत्कार- प्रदेश अध्यक्ष एम. ए. गफ्फार का सेवा निवृत्ति के मौके पर, सै. राजिक शिक्षणाधिकारी योजना ज़ि. प. अमरावती में पदोन्नति मिलने पर, प्राचार्य डॉ. ज़ाकिर खान विदर्भ महाविद्यालय अमरावती फिजिक्स विभाग के एचओडी होने पर, डॉ. मो. वाजिद शेख प्रोफेसर मंगरूल पीर, सलीम खान प्राध्यापक नवाब विद्यालय अमरावती सेट परीक्षा पास करने पर, मोहम्मद शकील सर दर्यापुर पतसंस्था के संचालक चुने जाने पर, मोहम्मद आरिफुर्रहमान मनुष्यबल विकास अकादमी द्वारा राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिए जाने पर, सैयद इरशाद राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाने पर, मोहम्मद मुस्तकीम राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाने पर, वसीम जावेद सर प्रशासन अधिकारी शिक्षण नगर परिषद चांदूर बाजार पदोन्नति मिलने पर, मोहम्मद फारूक मुख्याध्यापक नगर परिषद चांदूर बाजार पदोन्नति मिलने पर, शकील अहमद मो. ग्यास तज्ञ संचालक शिक्षक बैंक अमरावती चुने जाने पर सभी का शाल, पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया।

* छात्रों व उर्दू भाषा के कल्याण के लिए करे कार्य
अपने अध्यक्षीय भाषण में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एमए गफ्फार ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उर्दू भाषा, शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों के कल्याण के लिए काम करने की सलाह दी तथा बताया कि महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन महाराष्ट्र राज्य के उर्दू शिक्षकों का एक सक्रिय और राज्यव्यापी संगठन है. जिसकी शाखा महाराष्ट्र के हर जिले में हैं. शिक्षकों की विविध समस्याओं को लेकर महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संघटना की ओर से जिला स्तरीय व विभागीय स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.

Related Articles

Back to top button