* भगवान भोले बाबा पर मूंग की लाखोडी की अर्पित
अमरावती/दि.20– सावन माह के शनिवार को प्रेमा खंडेलवाल के निवास स्थान पर संगीतमय सुंदरकांड पठन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रुक्मिणी महिला मंडल की महिलाओं ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति से संपूर्ण परिसर को भक्तिमय बना दिया. हिंदी भाषियों का सावन माह आरंभ हो चुका है. इस माह में भगवान भले ही विश्राम करते है, लेकिन भक्तों द्वारा भगवान का नामस्मरण कर उन्हें याद करने का प्रयास किया जाता है. इसी श्रृंखला में रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता लखोटिया द्वारा एक से बढकर एक कार्यक्रमों का आयोजन कर धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं को सहभागी किया जा रहा है. बारिश आ रही झूम के…प्रोग्राम ले रहे चुन के यह कहते हुए सखियों ने संगीतमय सुंदरकांड का पठन किया.
उपस्थित महिलाओं ने भजन प्रस्तुत कर सावन माह के गीत गाते हुए आरती की. पश्चात प्रसादी का सभी ने लाभ लिया. साथ ही सभी को ठंडाई का वितरण किया गया. अध्यक्ष ललिता लखोटिया, सचिव राधिका मुंधडा, कोषाध्यक्ष कीर्ति खंडेलवाल, वैशाली जाजू, विजय निमावत, सुशीला गांधी, हर्षा कासट, लीना शर्मा, विजया राठी, उमा बंग, सरिता पनपालिया, सुनीता पनपालिया, मंजूर तिवारी, शारदा झंवर, कविता मुंधडा, पुष्पा बजाज, ज्योति आदि के साथ महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.
सावन माह में 11 सुंदरकांड पठन का संकल्प
रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता लखोटिया ने सावन माह में 11 सुंदरकांड पाठ, 8 लाखोडी पूर्ण करने का संकल्प किया है. इस संकल्प को हाल ही में पूरा करते हुए मंडल की ओर से दूसरे सावन माह सोमवार को शारदा झंवर के निवास स्थान पर महिलाओं ने उपस्थित रहकर मूंग की लाखोडी अर्पित की. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक यह आयोजन हुआ. उपस्थित सभी को प्रसादी के साथ दूध का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ललिता लखोटिया, कीर्ति खंडेलवाल, राधिका मुंधडा, पुष्पा बजाज, भारती अग्रवाल, कामिनी लुनावत, विजया राठी, वीणा लखोटिया, प्रीति भट्टड, रचना बजाज, सरोज बजाज, साधना राठी, संगीता टवाणी, किरण मुंधडा, कल्पना पनपालिया, वैशाली जाजू, कविता मुंधडा, सविता मुंधडा, मंजू तिवारी, उमा बंग, सुनीता चांडक, कल्पना आगीवाल समेत महिला मंडल की अन्य सदस्यों ने प्रयास किए.