आंदोलन के नाम पर वाहन रोककर चालक से मारपीट
सर्वदलीय पदाधिकारियों ने आरटीओ व जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
* फिरौती के लिए रतन इंडिया परिसर में नाटकीय अनशन
अमरावती/दि.16– रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प की राख यातायात करनेवाले वाहनों को रोककर चालक के साथ मारपीट करनेवाले विशेष दल के कार्यकर्ताओं के विरोध में सर्वदलीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी, आरटीओ, जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. फिरौती के लिए विशेष दल के एक कार्यकर्ता द्वारा रतन इंडिया परिसर में मंडप डालकर कुछ दिनों से अनशन का नाटक शुरु किए जाने का आरोप मनसे नेता मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने किया. प्रशासन द्वारा संबंधित पर तत्काल कार्रवाई करने अन्यथा कोई अनुचित घटना घटित होने पर प्रशासन जिम्मेदार रहनेे की चेतावनी सौंपे गए ज्ञापन में दी गई है.
नांदगांव पेठ परिसर में स्थित रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प से हर दिन सैकडों वाहन राख लेकर जाते है. वाहन ओवरलोड रहते है और इन वाहनों से राख उडती रहने से वह आंखों में जाकर दुर्घटना होने की संभावना रहने की खबरे प्रकाशित होने के बाद प्रादेशिक परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करना शुरु किया है. नांदगांव पेठ के एक विशेष दल के कार्यकर्ता ने प्रादेशिक परिवहन विभाग पर उंगली उठाते हुए रतन इंडिया परिसर में अनशन शुरु किया है. रात के समय वाहन रोकना, चालक को धमकाना, उससे मारपीट करना, पैसे मांगना आदि करतूत यहां जारी है. इस घटना के कारण चालकों में दशहत निर्माण हो गई है. वाहन ओवरलोड रहे तो प्रादेशिक परिवहन विभाग को कार्रवाई करने का संपूर्ण अधिकार है. लेकिन अनशन पर बैठे कार्यकर्ता द्वारा ओवरलोड वाहनों को पकडकर चालक के साथ मारपीट करना और उससे पैसे मांगना यह जबरदस्ती फिरौती की वसूली करना है. ऐसी गंभीर घटना हर दिन जारी रहते प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ऐसा ज्ञापन में कहा गया है. मनसे के पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल, शुभम परलीकर, ऋषिकेश देशमुख, सुधीर सूर्यवंशी, लोकल ब्रिक्स प्लाय ऍश एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकडों ट्रक चालक व मालक ने मंगलवार को जिलाधिकारी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.
* सभी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करें – सुधीर सूर्यवंशी
कुछ फिरौती वसूल करनेवालो की शिकायत पर केवल राख से भरे वाहन को टार्गेट न करते हुए आरटीओ द्वारा जिले के सभी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाए. कानून हाथ में लेनेवालों को तथा वाहन संचालक व चालक को परेशान करनेवालो पर भी कारवाई की जाए अन्यथा हमें संपूर्ण जिले के ओवरलोड वाहनों के विरोध में आंदोलन करना पडेगा, ऐसी चेतावनी सुधीर सूर्यवंशी ने दी है.
* अवैध धंधो को लेकर आंखे बंद क्यों?
विशेष दल के कार्यकर्ता का राख के ओवरलोड वाहनों के लिए अनशन शुरु है. लेकिन जिले में खुलेआम जारी रेती की तस्करी, रेती का ओवरलोड यातायात, गुटखा, गांजा, ड्रग्स तस्करी, जुआं, अवैध शराब व्यवसाय की तरफ भी ध्यान देना आवश्यक है. राख का व्यवसाय अवैध नहीं है. इस व्यवसाय पर अनेक परिवार का पालनपोषण होता है. अनेकों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रोजगार मिलता है. हमारे वाहन कर्ज पर है. एक दिन वाहन खडा रहा तो नुकसान होता है. कर्ज अदा कैसे करना, इसका भी विचार अनशनकर्ता ने करना चाहिए.
– साजीद खान, वाहन चालक.