अमरावतीमुख्य समाचार

मुद्रा लोन के नाम पर महिला को 1.70 लाख से ठगा

शिरजगांव मोझरी की घटना

तिवसा/ दि.4– तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के शिरजगांव मोझरी में रहने वाली 42 वर्षीय महिला को अज्ञात मोबाइल धारक ने मुद्रा लोन का प्रलोभन देकर अलग-अलग किश्तों में रुपए बुलाते हुए अब तक करीब 1 लाख 75 हजार 250 रुपए का महिला को चुना लगाया. इस शिकायत पर तिवसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
निलिमा जगदीशराव वाघ (42, शिरजगांव मोझरी) ने तिवसा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्हें मोबाइल क्रमांक 9467119517 के धारक ने आप को मुद्रा लोन 2 प्रतिशत और 40 प्रतिशत छूट पर लोन मिल सकता है. यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है, ऐसा कहते हुए तुम्हारा आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, हमें भिजवाओं और साथ में 2 हजार 500 रुपए भेजने की मांग भी की. इसपर अलग-अलग किश्तों में महिला ने अब तक 1 लाख 75 हजार 250 रुपए भिजवाये. मगर लोन नहीं मिला. आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. जब महिला के समझ में आया कि उसके साथ धोखाधडी हुई है, तब तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दी. तब पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

दर्यापुर में युवक के खाते से ऑनलाइन 40 हजार निकाले
दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के लेहगांव में रहने वाले 26 वर्षीय लखन सुरेश महांकर ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह अपने एटीएमए में रुपए निकालने के लिए गए था. वहां पहले से आरोपी खडा था. दो बार उसने रुपए निकालने का प्रयास किया, मगर रुपए नहीं निकले. तब आरोपी ने रुपए निकालकर देने के बहाने एटीएम कार्ड व पीन कोड लिया. उसने भी दो बार प्रयास किया. फिर भी रुपए नहीं निकले. उसके दूसरे दिन उसके बैंक खाते से चार बार 10-10 हजार कुल 40 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिये जाने का मैसेज प्राप्त्ा हुआ. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, 34, आईपीसी 66 सी, 66 डी, सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button