अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में डीपी बिगडने के नाम पर बिजली आपूर्ति खंडित की जाती है

अघोषित लोडशेडिंग तो नहीं, ऐसा नागरिकों का सवाल

अमरावती/दि. 19– शहर के कुछ क्षेत्र में डीपी बिगड जाने का कहकर बिजली आपूर्ति बार- बार बंद की जाती है. जिसके कारण शहरवासियों को ग्रीष्मकाल के दिनों की तपन सहन करनी पड रही है.

सुबह व सायंकाल निरंतर शहर के कुछ भागों में डीपी बिगड जाती है. कारण संबंधित कार्यालय द्बारा पूछे जाने पर डीपी बिगड जाने का कहा जाता है. सुबह 10 बजे तक लोगों के काम का समय रहता है. ऐसे में यदि बिजली आपूर्ति खंडित हो जाए तो सभी काम रूक जाते है. किंतु इसी समय बिजली बंद रहती है. जिसके कारण शहर के सीमावर्ती क्षेत्र के निवासी परेशान हो गये है.

दिन में एक बार बिजली आपूर्ति खंडित हो जाती है. बादल के गरजने से तथा तूफानी बारिश से बिजली आपूर्ति खंडित होती रहती है. लेकिन कोई भी कारण न होने पर हमेशा ही कैसे बिजली आपूर्ति खंडित होती है. ऐसा सवाल नागरिकों के सामने उपस्थित हुआ है. कारण नियमित रूप से बिजली का बिल भरने के बाद भी ऐन समय में यदि बिजली बंद हो जाती है तो बिजली होने का फायदा क्या? ऐसा नागरिकों की ओर से कहा जा रह है.

सुबह, दोपहर व सायंकाल बिजली आपूर्ति खंडित होने से तथा दिन में दो बार ऐसा होने से नागरिको को लगता है कि ये अघोषित लोडशेडिंग तो नहीं. ऐसा सवाल उठने लगा है. कारण कम से कम 45 मिनिट से 3 घंटे आपूर्ति खंडित रहती है. ग्रीष्मकाल की शुरूआत से ही बिजली आपूर्ति कभी मेंटेन्स के नाम पर तो कभी डीपी सुधारने के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद की जाती है, ऐसी नागरिकों की शिकायत है.

 

Related Articles

Back to top button