इलेक्ट्रीक बाईक बुकिंग के नाम पर 99.50 हजार से ठगा
ओला कंपनी का प्रतिनिधि बनकर लगाया ऑनलाइन चूना
अमरावती/ दि.22 – अकोली रोड हरिशांति कॉलोनी में रहने वाले गणेश वायभासे ने ओला इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन बुकिंग की. उसके बाद संबंधित आरोपी ने फोन पर अपने आप को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए क्युआर कोड के माध्यम से 99 हजार 500 रुपए ऑनलाइन बुकिंग के लिए बुलवा लिए और वाहन न देते हुए धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
गणेश सिताराम वायभासे (36, हरिशांति कॉलोनी, अकोली रोड, अमरावती) ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कल दोपहर 2 बजे उन्होंने आला इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन एडवान्स बुकिंग कराई. इस दौरान संबंधित आरोपी ने गणेश वायभासे को फोन कर बाताया कि, वह ओला इलेक्ट्रीक टेक्नॉलॉजी प्राईवेट लिमिटेड से बोल रहा है, ऐसा बताते हुए शिकायतकर्ता गणेश को विभिन्न चार्जेस के लिए क्युआर कोड भेजा है, ऐसा बताकर 99 हजार 500 रुपए ऑनलाइन बुला लिये. उसके बाद आरोपी का कोई अतापता नहीं. इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल भी नहीं मिली और रुपए भी चले गए. उसके साथ ऑनलाइन धोखाधडी होने की समझ में आते ही गणेश वायभासे ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी. इसपर पुलिस ने मोबाइल धारक अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (क), सूचना तकनिकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.