अमरावती/ दि.4– परतवाडा शहर के गोपाल नगर में रहने वाले मंगल राठोड को मैक्स लाईफ इंश्यूरन्स की किश्त भरने के नाम पर 23 हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नगर में रहने वाले मंगल राठोड को 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे मोबाइल नंबर 7303664746, 9718765377, 3891340175 व 1246855118 से फोन आया. इसके बाद बतलाया गया कि, मैक्स लाईफ इंश्यूरेन्स की किश्त भरने के लिए ई-मेल से पत्र भेजा गया है. जिसके बहकावे में आकर मंगल राठोड ने भुगतान करने के लिए संबंधित आरोपियों को अकाउंट नंबर की जानकारी दी. वहीं एसबीआई के एनएफ के व्दारा भुगतान किया व रसीद के साथ बैंक विवरण जोडने की जानकारी दी गई. इस समय बैंक खाते से 23 हजार 750 रुपए गायब दिखाई दिये. एक्सीस बैंक में जांच करने पर खाते में पैसे जमा नहीं हुए. जिससे पता चला की उनके साथ धोखाधडी हुई है. मंगल राठोड की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने युपी के बाबरपुर ओरिया शिवाजी नगर में रहने वाले आशिष राठोड के खिलाफ धारा 420, 66 (सी)(डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.