अमरावतीमुख्य समाचार

परकोटा सौंदर्यीकरण के नाम पर करोडों रुपयों का सत्यानाश

लग रहा गंदगी का अंबार

* संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
* शिवसैनिकों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.8 – महानगर पालिका का सिम्बॉल रहने वाले ऐतिहासिक परकोटे की शान जवाहरगेट, गांधी चौक से टांगा पडाव तक करोडों रुपए लगाकर सौंदर्यीकरण व महापालिका ने जनता के रुपयों का सत्यानाश किया है. पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. जहां-तहां कचरों के ढेर पडे है. इसके लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और सौंदर्यीकरण को पहले के जैसे ठिक किया जाए, अन्यथा शिवसेना स्टाइल में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए शिवसैनिकों ने निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, ऐतिहासिक परकोटा, गांधी चौक, जवाहर गेट, टांगा पडाव परिसर से लगकर रहने वाले स्थानों पर करोडों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण किया गया. जनता पर विभिन्न प्रकार का टैक्स लगाकर उन रुपयों से अमरावती महापालिका का सिम्बॉल रहने वाले जवाहर गेट परिसर का करोडों रुपए लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया. परंतु आज की स्थिति ऐसी है कि, पिछले कुछ वर्षों से सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई सामग्री टूट-फूट गई. यहां के स्पिंकलर फंवारे बंद पडे है. बडे प्रमाण में दीवारों से पेड बाहर निकलने लगे है. कुछ जगह लोग कचरा डालते है, वहां बडे पैमाने में रंगबिरंगी लाइटिंग लगाई गई थी, वह भी टूट-फूट गई. हरा लॉन लगाया गया, मगर वह भी खराब हो गया. लॉन में बडे-बडे पेड उगने लगे है. लॉन का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण खराब हो चुका है.
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि, सौंदर्यीकरण के नाम पर बिल पास कराये गए. वह आये रुपयों में इतना ही काम महानगर पालिका करती है. जनता के रुपयों के साथ महानगर पालिका ने खिलवाड किया है. जनता के रुपयों को जानबुझकर उचित काम में न लगाते हुए जेब भरा है, इसके कारण जिम्मेदार रहने वाले संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे और यहां का सौंदर्यीकरण पहले की तरह किया जाए, वहां की स्वच्छता कर बंद पडे लाइट, स्पिंकलर चालू करे, जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बंद पडे है उनके अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते समय युवा सेना जिला प्रमुख विपक्षी नेता प्रवीण हरमकर, पूर्वपार्षद ललित झंझाड, वर्षा भोयर, जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, आशिष धर्माले, गोविंद दायमा, उमेश केडिया, पूर्व उपमहापौर रामा सोलंके, रुपेश कालेकर, प्रवीण माणिकपुरे, उमेश गुप्ता, यश मानेकर, ईश्वर खडेकार, नितीन हटवार, मोहन क्षिरसागर, डॉ. नरेेंद्र निर्मल, पार्थ हरमकर, निकेश शर्मा, यश ठाकुर, सागर हरमकर, सुयोग ओलिवकर, संदीप मानेकर, आनंद राठी, राजश्री जढाले, सारिका जयस्वाल, प्रमोद वानखडे, शैलेश मारोटकर, जयश्री कुर्‍हेकर, संजय थुले, अनिल सोनखडे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button