अमरावती

लोहा भेजने के नाम पर व्यापारी को लगाया 18 लाख का चुना

साईनगर के व्यापारी के साथ नागपुर के कारोबारी ने की धोखाधडी

अमरावती/ दि.25- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साई नगर परिसर में रहने वाले व्यापारी श्रीकांत राठी ने लोहा खरीदने का ऑर्डर देकर 18 लाख रुपए बैंक में ऑनलाईन ट्रान्सफर किए. इसके बाद भी नागपूर के आरोपी अमित चांडक ने रुपए लिए मगर माल न भेजते हुए धोखाधडी की. इसकी शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने धोखाधडी की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई शुरु की है.
अमित प्रकाश चांडक (चिखली लेआऊट, ऊमिया नगर 615, कलमना नगर रेल्वे क्रांसीग के पास) यह दफा 406,420 के तहत नामजद किए गए आरोपी का नाम है. श्रीकांत राधेश्याम राठी ( 38, राशी त्रिणेठी साई नगर अमरावती) ने राजापेठ पुलिस थाने में दि शिकायत में बताया कि, उन्होंने बेसिम दाम 57 हजार रुपए के अनुसार 25 टन लोहा खरीदने का आरोप आरोपी अमित चांडक को दिया था. आरोपी ने आयडीएफसी फस्ट नागपूर के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 18 लाख रुपए डालने को कहा. शिकायतकर्ता ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साईनगर के खाते से 18 लाख रुपए ट्रान्सफर किए. परंतु आरोपी ने रुपए लेने के बाद भी ऑर्डर किया गया माल भेजा नहीं बार-बार फोन पर संपर्क करने के बाद वह गुमराह करने लगा. जब श्रीकांत राठी के समझ आया कि उसके साथ धोखाधडी हुई है. तब उन्होंने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दि. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button