अमरावती

राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में शहर के छात्रों ने मारी बाजी

गोवा में आयोजित स्पर्धा में जीते स्वर्ण पदक

* गुलशन स्पोटिंग क्लब ने दी शुभकामनाएं
अमरावती/ दि.4 – हाल ही में गोवा यहां युथ स्पोर्ट प्रमोशन एसो. ऑफ इंडिया व्दारा राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती डिवीजन से विद्याभारती महाविद्यालय के छात्र जीशान अहमद खान ने (अंडर 17 वर्ष) 100 मीटर रनिंग स्पर्धा मेंं स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं विद्याभारती महाविद्यालय के छात्र रोहन विजय भातकुलकर ने (अंडर 18 वर्ष) 100 मीटर रनिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
भारतीय महाविद्यालय के छात्र अनिकेत दीपक गवई ने 400 मीटर की दौड में स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं गवरमेंट आयटीआय के आदित्य अजय मोरे ने गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय वाशिम के छात्र ने 1600 मीटर दौड में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं भारतीय महाविद्यालय के छात्र अक्षय राजा येवले ने 400 मीटर की दौड में स्वर्ण पदक व मो. उमर मो. अकीब बाबा ने लांग जंप में रजत पदक हासिल किया.
रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय के नितिन सुधाकर ठाकर ने 200 मीटर दौड में रजत पदक, पानसे विद्यालय के आकाश गौड ने 400 मीटर दौड में रजत पदक, भारती महाविद्यालय के छात्र प्रथमेश आवलकर ने 200 मीटर दौड में रजत पदक हासिल किया तथा यश शाहकार ने 100 मीटर दौड में कास्य पदक, रौनक किशोर गुप्ता ने 200 मीटर दौड में कास्य पदक हासिल किया. इन सभी खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों तथा एचवीपीएम एथलेटिक कोच अभिजीत बीएल को दिया.
इन सभी खिलाडियों की सफलता पर गुलशन स्पोटिंग क्लब के संचालक तथा दै. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष हाजी मो. अजहर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, हाजी जमील पंतगवाले, मो. अकील बाबा, नुरुर हुसैन, जावेद अहमद ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button