अमरावती/दि.25 – आंतरराष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती की ओर से नॅशनल ओपन योगासन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसमें संस्कृति योगा क्लासेस की वरूड निवासी योग खिलाडी रूचा गिरीश लेकुरवाले ने 10 से 14 वर्ष के उम्रगुट में सुंदर योगासन प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पांच अलग-अलग उमग्रुट में यह स्पर्धा आयोजित की गई थी. जिसमें रूचा लेकुरवाडे ने स्वर्णपदक प्राप्त किया है.
उसी प्रकार उसके योग शिक्षक किशोर गडेकर ने 35 से 70 उम्रगुट में उत्तम योगासन प्रस्तुत करके रजत पदक प्राप्त किया है. 21 जून को एचव्हीपीएम अमरावती मेें संस्था के सचिव डॉ. माधुरी चेंडके की उपस्थिति में योगगुरू अरूण खोडस्कर के हाथोें दोनों गुरू शिष्य को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. योगा एक्सपर्ट व न्युट्रिशनिस्ट स्वाती गडेकर, सुरेन्द्र आण्डे, जगदीश काले, मोहन गणोरकर, राजेन्द्र आंडे, राजेन्द्र बेलसरे ने विजेता खिलाडियों का अभिनंदन किया.