पद्मश्री के अभिष्टचिंतन समारोह में भारत दर्शन की अनुभूति
प्रभाकरराव वैद्य के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता
* अभूतपूर्व आयोजन, पूर्व छात्र संगठन की पहल
अमरावती/दि.26– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन संगठन की ओर से भव्य-दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के जन्मदिवस के अवसर पर अभिष्टचिंतन आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में भारत दर्शन की अनुभूति हुई. गुरु शिष्य की परंपरा भारतीय संस्कृति की नींव है. इस देश का वैभव और विचारधारा आज दुनिया में तेजी से बदल रही है, किंतु गुरु-शिष्य की परंपरा आज भी उसी श्रद्धा से कायम है. इसकी अनुभूति गुरुवार को आयोजित श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्यक्रम में देखने को मिली. 25 मई को स्व.सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में इस समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में शहर के कई गणमान्यों के साथ साधु-संतों की भी उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में दशहरा मैदान स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के मदनमोहनदास महात्यागी, पपू 108 महाशक्तिपीठाधीश्वर शक्ति महाराज महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान, सावनेर स्थित वामन महाराज संस्थान के पपू श्री संत बालयोगी वामन महाराज, भानखेडा स्थित कंवरधाम के पपू संत राजेशलाल साईं के अलावा एड.प्रशांत देशपांडे, श्रीकांत चेंडके, डॉ.माधुरी चेंडके, दीपा कान्हेगांवकर, हाजी मुश्ताक खान, मुस्लिम हेल्पलान के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, विजय ससाने, सुधीर मोरे, राजेश क्षत्रिय, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुनील खराटे, समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया, पुष्पा बोंडे, डॉ.विजय बोंडे, समाजसेवी डॉ.गोविंद कासट, रवींद्र खांडेकर, ज्ञानेश्वर हिवसे, डॉ.किशोर फुले, इरफान भाई, सलीम मीरावाले, महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, डॉ.श्याम राठी, डॉ.उल्हास संगई, राजेश महात्मे, अर्चना देशपांडे, डॉ.विजय पांडे मौजूद रहे. तथा मंच पर सत्कारमूर्ति पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पूर्व विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ.अजय पाल समेत प्राचार्य डॉ.श्रीनिवास देशपांडे, एड.आई.पी.लुथरा, अग्रवाल, डॉ. विकास काटोले, राजवीर सिंह राठी, प्राचार्य डॉ.अंजलि राउत विराजमान थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रा. दीपा कान्हेकर द्वारा पद्मश्री की जीवनी पर साकार की गई शॉर्ट फिल्म व दिल्ली के पूर्व छात्र सतीश कुमार, चमन सिंह दिग्दर्शित फिल्म की झलकियां दिखाई गई. जिसमें पद्मश्री का प्रोत्साहन पर दृश्य था. कार्यक्रम में मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन, माता सरस्वती पूजन, स्व.अंबादास पंत वैद्य की प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात पूर्व छात्रों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा.आशीष हाटेकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व छात्र संगठन के सचिव प्रा.ललित शर्मा, डॉ.संजय तिरथकर, डॉ.विजय पांडे, डॉ.लक्ष्मीकांत खंडागले तथा सभी विभाग प्रमुखों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया.