अमरावती

राज्यमंत्री बच्चू कडू की उपस्थिति में

प्रहार जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन व प्रवेश कार्यक्रम कल

अमरावती/दि.1- स्थानीय जमील कॉलोनी स्थित गुलिस्ता नगर चौक ऑटो स्टॉप के पास प्रहार जनशक्ति पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन तथा प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 2 मार्च की शाम 7.30 बजे किया गया है. समारोह में राज्यमंत्री बच्चू कडू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से वर्‍हाड संस्था के संस्थापक रवीन्द्र वैद्य, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसु, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, उपमहानगर प्रमुख श्याम इंगले, युवक आघाड़ी प्रमुख श्याम कथे, रफीक खान ठेकेदार, शेख सलीम,अरशद भाई, महासचिव अभिजीत गोंडाणे, विशेष अतिथियों में चांदूर बाजार के पूर्व नगराध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन, हाजी अब्दुल रहमान,जव्वाभाई, डॉ. इकरामोद्दीन,डॉ.फईम किदवाई,डॉ.जुबेर,सेवाद नगर के सलीम ठेकेदार, समाजसेवी मो.शरीफ,मो.एहसान, कयामोद्दीन पठान, सैयद साजिद अली, अमोल सोनटक्के, शरीफ भाई,पूर्व पार्षद हाजी करीम, रहीम भाई ठेकेदार, शेख कलीम आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में अधिकाधिक नागरिकों से उपस्थित रहने का आवाहन प्रहार के जिला महासचिव शेख अकबर, प्रभाग क्र. 7 जमील कॉलोनी की शमा शेख अकबर आदि ने किया है.

Back to top button